उत्तर प्रदेश के मैनपुरी शहर में एक 5 दिन की बच्ची की मृत्यु की हैरान करने वाली खबर सामने आयी है। यहां एक प्राइवेट अस्पताल में डॉक्टर की सलाह पर एक 5 दिन की बच्ची को धूप में रखा गया जिसके आधे घंटे बाद ही उसकी मृत्यु हो गयी। शिशु की मृत्यु के बाद परिवार के लोग दुखी हैं और अस्पताल के डॉक्टर पर आरोप लगा रहे हैं कि उनकी गलत सलाह के कारण बच्चे के साथ ऐसा हुआ।
जानकारी के अनुसार, यह केस मैनपुरी शहर के राधा रमन रोड स्थित श्री साईं हॉस्पिटल से जुड़ा हुआ है। यहां रीता देवी नाम की एक महिला ने 5 दिन पहले एक बच्ची को जन्म दिया था। बच्ची का जन्म ऑपरेशन से हुआ था। बुधवार को बच्ची को कुछ दिक्कत हुई तो हॉस्पिटल में मौजूद एक डॉक्टर ने बच्ची को धूप में रखने की सलाह दी। जिसके बाद बच्ची को अस्पताल की छत पर ही तकरीबन आधा घंटे तक धूप में रखा गया।
परिवार वालों का कहना है कि बच्ची को सुबह 11 बजकर 10 मिनट पर धूप में रखा गया और तकरीबन 30 मिनट बाद (11:50 बजे के आसपास) धूप से उठाकर उसे नीचे ले आया गया। लेकिन, इसी दौरान बच्ची की मृत्यु हो गयी।
बच्ची की मौत के बाद परिवार वालों ने डॉक्टरों पर गलत जानकारी देने का आरोप लगाया। इन सभी का आरोप है कि डॉक्टर की गलत सलाह के कारण ही बच्ची की मौत हुई है। 5 दिन के नवजात की मौत के बाद जहां परिवार दुखी है तो वहीं, प्राइवेट हॉस्पिटल्स के काम करने के तरीके पर सवाल उठ रहे हैं।
Also Read – किडनी के मरीजों को नहीं खानी चाहिए ये चीजें, हो सकती हैं जानलेवा
शहर के सीएमओ डॉ. आरसी गुप्ता (Dr. RC Gupta Chief Medical Office, Mainpuri) ने कहा है कि बच्ची की मौत के मामले की जांच की जाएगी और लापरवाही करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
बच्चों को कब दिखायी जाती है धूप
सर्दियों में अक्सर आपने सुना होगा कि नवजात बच्चों को थोड़ी देर धूप में रखने की सलाह दी जाती है। खासतौर पर सर्दियों में जन्म लेने वाले बच्चों को जब पीलिया होता है तो उससे बच्चों का इलाज करने की कोशिश की जाती है। इससे बच्चों के शरीर को धूप से ऊष्मा मिलती है। इससे बच्चों की इम्यून पॉवर बढ़ती है और हड्डियां मजबूत बनती हैं। हालांकि, बच्चों को धूप में रखने से पहले कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए। यहां पढ़ें नवजात शिशुओं को धूप में रखने से जुड़ी कुछ ऐसी ही सावधानियों के बारे में।
शिशु को धूप में रखने से पहले जरूर जान लें ये बातें
- शिशु को धूप में ले जाने से पहले बच्चे का चेहरा ढंक दें। इससे बच्चे के चेहरे पर धूप सीधी नहीं पडे़गी और इससे उसे नुकसान नहीं होता।
- बच्चे को हमेशा सुबह की धूप दिखाएं। 11-12 बजे के बाद बच्चे को धूप में ना ले जाएं।
- शिशु को धूप दिखाने से बच्चे अपने डॉक्टर और पीडियाट्रिशियन से बात जरूर करें।
बिल्कुल ना करें ये गलतियां
नवजात बच्चे को 15-20 मिनट से अधिक समय के लिए धूप में ना रखें। जब हवा तेज हो तो बच्चे को धूप में ना ले जाएं। एक साथ हवा और धूप के सम्पर्क में आने से बच्चे के स्वास्थ्य को नुकसान हो सकता है।