Infant Protection Day है आज, जानें ये दिन क्यों है खास

Infant Protection Day: हर साल 7 नवंबर के दिन इन्फेंट प्रोटेक्शन डे मनाया जाता है ताकि लोगों को छोटे शिशुओं की सेहत कितनी जरूरी है इस बारे में जागरूक किया जा सके ताकि सब अपने छोटे बच्चों को लेकर थोड़े चौंकन्ने हो सकें। यह दिन हर साल 7 नवंबर को 1990 से मनाया जा रहा है। यह दिन यूरोपीय देशों ने मनाना शुरू किया था। उस समय शिशुओं की मृत्यु दर काफी ज्यादा थी जोकि एक चिंता का विषय बनती जा रही थी। इसलिए यह दिन मनाना शुरू किया गया था ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को बच्चे की केयर कैसे करते हैं इस बारे में जागरूक किया जा सके।
शुरुआती समय में बच्चे को मिल सके अच्छी देख-रेख, यही है उद्देश्य | Infant Protection Day
बच्चे को अपने जीवन के शुरुआती दिनों में काफी देखरेख की जरूरत होती है। इसलिए पेरेंट्स को इस विषय में काफी ध्यान देना चाहिए। आइए जान लेते हैं इस दिवस के इतिहास और इससे जुड़ी आवश्यक जानकारी के बारे में। हर दिन के पीछे कोई न कोई महत्त्व जुड़ा होता है। इस दिवस को मनाने के पीछे भी यही महत्त्व है की हर बच्चे का अधिकार है की वह सुरक्षित रह सके और उसे शुरुआती समय में अच्छी देख-रेख मिल सके ताकि वह शुरू से ही मजबूत बन सके। अगर ऐसा होगा तो बच्चा अपनी पूरी उम्र हेल्दी रूप में बीता सकेगा।

कहां से हुई थी इस दिन की शुरुआत? | Infant Protection Day
यह बात 1990 से पहले की ही है जब यूरोपीय देशों में शिशु मृत्यु दर बढ़ती ही जा रही थी और इसके पीछे कई कारण थे। यह एक चिंता का विषय बन गया था इसलिए 1990 में 7 नवंबर को शिशु सुरक्षा दिवस मनाने का निर्णय लिया गया और तब से ही हर साल इस दिवस को मनाया जाता है ताकि बच्चे के मां बाप और अन्य परिवार के सदस्यों को शिशुओं की सेहत के प्रति जागरूक किया जा सके और बच्चों की मृत्यु दर गिर सके। इस दिन को मनाने की शुरुआत सबसे पहले यूनाइटेड स्टेट्स में की गई थी और बाद में इसे यूरोपीय देशों ने भी अपना लिया था।
जागरूकता बढ़ाना ही सबसे प्रमुख उद्देश्य | Infant Protection Day
इस दिन का मुख्य फायदा यह है की इस दौरान काफी सारे कैंपेन और प्रोग्राम शुरू किए जाते हैं जिससे बड़ी संख्या में लोगों को बच्चे की देखभाल कैसे करनी है और कैसे उसको हेल्दी रख सकते हैं, आदि जैसे विषयों पर समझाया जाता है। ऐसे में बच्चे के पूरे जीवन का आधार मजबूत बन सकता है जो उसे पूरी उम्र स्वस्थ रखने में मदद कर सकता है। इससे भविष्य में बनने वाले पेरेंट्स में भी जागरूकता फैलती है और वह इन चीजों को गंभीरता से लेने लगते हैं।

शिशुओं को संभालने की मिलती हैं टिप्स | Infant Protection Day
आप इस दिन अपने आस पास के किसी भी एनजीओ या संस्था में जा कर इस विषय में अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं और आपको काफी सारी नई नई और आसान टिप्स प्राप्त होंगी जिनका प्रयोग आप अपने बच्चे को संभालने के लिए कर सकते हैं। बच्चे के विकास के लिए क्या क्या चीजें करनी चाहिए और किन किन चीजों को अवॉइड करना चाहिए यह भी इस अवसर पर आपको जानने को मिलेगा। हर साल इस दिवस के लिए एक थीम चुनी जाती है और पूरे साल उसी थीम पर काम करने की कोशिश की जाती है ताकि एक नए टारगेट को प्राप्त किया जा सके और एक बड़ी ऑडियंस तक पहुंचा जा सके। अगर इस साल की बात करें तो शिशुओं की मृत्यु दर को कम करने की थीम चुनी गई है और साथ ही शिशुओं की पेरेंटिंग टिप्स के बारे में भी ध्यान दिया जाएगा।