कैंसर अब नहीं लाइलाज! ये टीका बचाएगा लाखों लोगों की जान1

Cancer Vaccine Updates: अब कैंसर जैसी घातक बीमारी के खात्मे की भी दवा मिल जाएगी। यानि कैंसर अब लाइलाइज नहीं रह जाएगा? दरअसल रुस के वैज्ञानिक तो यही दावा कर रहे हैं कि उन्होनें कैंसर का टीका बना लिया है। जिस टेक्नोलॉजी से रूस ने कोविड-19 की वैक्सीन बनाई थी। उसी mRNA तकनीक से ये टीका बनाने का दावा किया जा रहा है। अगर ये सच है तो ये साल की नहीं सदी की सबसे बड़ी गुड न्यूज़ होगी। हालांकि इसमें काफी संदेह भी हैं। क्योंकि इस टेक्नोलॉजी को अभी वैक्सीन रेगुलेटरी बॉडी का अप्रूवल नहीं मिला है।
एक बात समझ लीजिये ये वैक्सीन नहीं है जो कैंसर होने ही नहीं देगी, बल्कि इस टेक्निक का इस्तेमाल किसी को कैंसर होने के बाद ही किया जा सकता है। और तीसरा इससे जीन्स पर भी असर पड़ता है। दावा ये भी किया जा रहा है ये हर तरह के कैंसर में कामयाब है। लेकिन रूस ने अभी सिर्फ लंग्स, ब्रेस्ट और कोलोन कैंसर के पेशेंट्स पर ट्रायल किए हैं और उनके डेटा भी अभी सीक्रेट रखे हैं।
कैंसर का जाल तेजी से फैल रहा | Cancer Vaccine Updates
पिछले कुछ सालों में कैंसर का जाल तेजी से फैलता जा रहा है। दुनिया में हर साल 22 करोड़ लोग किसी ना किसी तरह के कैंसर के शिकार बनते हैं और 97 लाख से ज़्यादा जान गंवा देते हैं। भारत में नए केसेस का आंकड़ा 14 लाख से ज़्यादा है जो 2025 में करीब 16 लाख होने की बात कही जा रही है।कैंसर का खात्मा करने के लिए मेडिकल वर्ल्ड तो कोशिश कर ही रहा है, लेकिन हमें भी अपनी लाइफस्टाइल को सुधारने की जरूरत है, जिससे कैंसर जैसी बीमारी असर ही न दिखा पाए।

पुरुषों में तेजी से बढ़ रहा कैंसर | Cancer Vaccine Updates
- फूड पाइप कैंसर-13.6%
- लंग्स का कैंसर- 10.9%
- पेट का कैंसर – 8.7%
महिलाओं में तेजी से बढ़ रहा कैंसर |Cancer Vaccine Updates
- ब्रेस्ट कैंसर- 14.5%
- सर्विक्स कैंसर- 12.2 %
- गॉल ब्लैडर कैंसर- 7.1%
कैंसर के रिस्क फैक्टर | Cancer Vaccine Updates
- मोटापा
- स्मोकिंग
- एल्कोहल
- प्रदूषण
- पेस्टिसाइड
- सनबर्न

कैंसर में कारगर | Cancer Vaccine Updates
- व्हीटग्रास
- गिलोय
- एलोवेरा
- नीम
- तुलसी
- हल्दी
4 चीज़ें किचन से निकालें | Cancer Vaccine Updates
- लो क्वालिटी के नॉनस्टिक बर्तन
- एलुमिनियम बर्तन
- प्लास्टिक कंटेनर्स
- एलुमिनियम फॉयल
