कई अभिनेत्रियों की खूबसूरती का राज है ये मिट्टी, आप भी करें इस्तेमाल

Skin Care Tips in Hindi: ग्लोइंग त्वचा के लिए लोग महंगे-महंगे प्रोडक्ट इस्तेमाल करते हैं, लेकिन कई बार ये प्रोडक्ट त्वचा को फायदा पहुंचाने की बजाए नुकसान पहुंचाते हैं। इसी के चलते एक बार फिर से लोगों का झुकाव अब घरेलू नुस्खों की तरफ होने लगा है। इसी के चलते अभिनेत्रियां भी घरेलू नुस्खे से अपना चेहरा चमकाती हैं। इसी के चलते हम आपको भी एक नुस्खे के बारे में बताने जा रहे हैं।
दरअसल, कई अभिनेत्रियों ने अपने इंटरव्यू में ये बताया भी है कि वो मुल्तानी मिट्टी का इस्तेमाल अपने चेहरे को दमकाने के लिए करती हैं। इसी कारण हम आपको यहां मुल्तानी मिट्टी के इस्तेमाल का तरीका भी बताएंगे और साथ ही में इसके इस्तेमाल के फायदे भी आपको गिनाएंगे, ताकि आप भी अपने चेहरे को कम पैसे में चमका सकें।
मुल्तानी मिट्टी से बना सकते हैं क्लीनिंग पैक | Skin Care Tips in Hindi
चेहरे को साफ करने के लिए यदि आप क्लीनिंग फेस पैक बनाना चाहते हैं तो उसके लिए आपको सिर्फ तीन चीजों की जरूरत पड़ेगी। पैक को बनाने के लिए सबसे पहले एक कटोरी में 2 चम्मच मुल्तानी मिट्टी लें। अब इसमें 1 चम्मच गुलाब जल डालें। आखिर में आधा चम्मच शहद डालते हुए इस पैक को मिक्स करें। बस ये पैक तैयार है। इसके इस्तेमाल के लिए सबसे पहले अपने चेहरे को अच्छे क्लींजर से धो लें।
इसके बाद पैक की एक लेयर चेहरे और गर्दन पर लगाएं। आधे घंटे तक इस पैक को ऐसे ही लगा रहने दें। आधे घंटे के बाद अपने चेहरे को धो लें और फिर अच्छे मॉइश्चराइजर को चेहरे पर लगाएं। हफ्ते में दो बार इस पैक का इस्तेमाल कर सकते हैं।

जान लें इसके फायदे | Skin Care Tips in Hindi
यदि आप नियमित रूप से इस पैक का इस्तेमाल करेंगे तो सबसे पहले तो ये आपकी त्वचा के दाग-धब्बों को दूर करेगा। खासतौर पर जब आप गर्मी के मौसम में मुल्तानी मिट्टी से बना पैक इस्तेमाल करेंगे तो इससे आपके चेहरे का अतिरिक्त तेल कंट्रोल रहेगा और चेहरे पर पसीना कम आएगा। मुल्तानी मिट्टी से बना फेस पैक डर्ट, पॉल्यूशन और डेड स्किन को निकालने में मदद करती है, जिससे स्किन साफ और हेल्दी दिखती है।
