इस उपाय से खोल सकते हैं Heart Blockage, दिल की सेहत हो जाएगी ठीक

आजकल लोगों को हार्ट ब्लॉकेज की समस्या का सामना करना पड़ रहा है और कई बार उन्हें इसके बारे में पता तक नहीं होता है। बार-बार सिर में दर्द होना, चक्कर आना, छाती में दर्द, सांस फूलना, बहुत ज्यादा थकान महसूस होना जैसे लक्षण हार्ट ब्लॉकेज (Heart Blockage) का संकेत साबित हो सकते हैं। इसके अलावा अगर आपकी गर्दन, पेट के ऊपरी हिस्से, गले या फिर पीठ में दर्द हो रहा है तो भी आपको सावधान हो जाना चाहिए। हाथ-पैर सुन्न पड़ जाना या फिर ठंड लगना, इस तरह के लक्षण भी हार्ट ब्लॉकेज की तरफ इशारा कर सकते हैं।
आचार्य बालकृष्ण के अनुसार, दिल की सेहत को मजबूत बनाने के लिए आप हर रोज एक कप अनार का रस पी सकते हैं। हार्ट ब्लॉकेज के लक्षणों से राहत पाने के लिए और दिल से जुड़ी गंभीर और जानलेवा बीमारियों के खतरे को कम करने के लिए अनार के रस को डेली डाइट प्लान में शामिल किया जा सकता है।

दालचीनी का सेवन कर सकते हैं
अगर आपको भी यही लगता है कि दालचीनी का इस्तेमाल सिर्फ खाने-पीने के टेस्ट को बढ़ाने के लिए किया जाता है तो आपको अपनी इस गलतफहमी को जल्द से जल्द दूर कर लेना चाहिए। सही मात्रा में और सही तरीके से दालचीनी का सेवन कर हार्ट ब्लॉकेज की समस्या से काफी हद तक राहत मिल सकती है।
हल्दी वाला दूध पिएं
दादी-नानी के जमाने से हल्दी वाले दूध को सेहत के लिए फायदेमंद माना जाता रहा है। गर्म दूध में थोड़ी सी हल्दी मिक्स कर पी जाएं। हल्दी वाले दूध में पाए जाने वाले तमाम पोषक तत्व बंद धमनियों को खोलने में कारगर साबित हो सकते हैं।
यह भी पढ़ें: रोजाना इस मसाले का पानी पीने से साफ होने लगेगा पेट, गर्मियों में मिलेंगे कई और फायदे
अर्जुन वृक्ष की छाल भी फायदेमंद
हार्ट से जुड़ी समस्याओं से छुटकारा पाने के लिए अर्जुन की छाल का उपयोग किया जा सकता है। बता दें कि औषधीय गुणों से भरपूर अर्जुन वृक्ष की छाल दिल की सेहत के साथ-साथ आपकी ओवरऑल हेल्थ को सुधारने में भी कारगर साबित हो सकती है।