डेंगू फैलाने के लिए तैयार हैं मच्छर, क्या आप इससे बचने के लिए तैयार

-लोकबन्धु चिकित्सालय में राष्ट्रीय डेंगू दिवस के उपलक्ष्य में लगा जागरूकता कैंप
Lucknow Lokbandhu Hospital News: लोकबन्धु चिकित्सालय (लखनऊ)में राष्ट्रीय डेंगू दिवस कैम्प लगाकर मनाया गया। मौके पर लोकबन्धु चिकित्सालय के निदेशक एवं प्रमुख अधीक्षक डॉ. संगीता गुप्ता एवं मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. राजीव दिक्षित, चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अजय शंकर त्रिपाठी, संयुक्त निदेशक डेंगू उप्र डॉ. विकास सिंघल एवं एफएचआई एवं पाथ की टीम ने चिकित्सालय में आये हुए रोगियों एवं तीमारदारों के बीच में डेंगू के रोकथाम के उपाय एवं बचाव पर अपने-अपने विचार व्यक्त किये।

डेंगू मच्छरों से बचाव के लिए जरूरी कदम उठायें | Lucknow Lokbandhu Hospital News
डॉ. संगीता गुप्ता ने बताया कि गम्बूजिया मछली डेंगू मच्छर के लार्वा को अपने भोजन के रूप में उपयोग में लेती है और इससे डेंगू के मच्छरों की संख्या नियंत्रित होती है। यह मछली बहुत छोटी होती है, लेकिन सक्रिय और तेज होती है। डॉ. अजय शंकर त्रिपाठी ने बताया कि अपने घरों के आस-पास अनावश्यक पानी का जमाव-टंकी ड्र्म कूलर आदि में नहीं होने देना है एवं स्वच्छता पर विशेष घ्यान रखना है तथा डेंगू मच्छरों से बचाव के लिए मच्छरदानी, क्रीम, अगरबत्ती, क्वाइल आदि का उपयोग किया जाना है।

डेंगू से अपनी और अपने परिवार की सुरक्षा का प्रण लें | Lucknow Lokbandhu Hospital News
डॉ. विकास सिंघल संयुक्त निदेशक-डेंगू उप्र ने बताया कि डेगू को फैलने से रोका जा सकता है और बचाव ही उपाय है। क्षेत्रीय समन्वयक धर्मेन्द्र त्रिपाठी फैमिली हेल्थ इण्डिया, एम्बेड ने कहा कि मच्छर डेंगू फैलाने के लिए तैयार है, लेकिन क्या हम उनसे बचने के लिए तैयार हैं? उन्होंने बताया कि डेंगू एडीज मच्छर के काटने से फैलता है। ये मच्छर दिन में काटते हैं। डेंगू से अपनी और अपने परिवार की सुरक्षा का प्रण लें।