Joe Biden बने प्रोस्टेट कैंसर का शिकार, जानिए कितनी खतरनाक है ये बीमारी?

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडेन को प्रोस्टेट कैंसर (Protest Cancer) हो गया है। बताया जा रहा है कि पूर्व राष्ट्रपति (Joe Biden) कैंसर की बेहद एग्रेसिव फॉर्म से जूझ रहे हैं और यह उनकी हड्डियों में फैल गया है। रविवार (18 मई) को यह जानकारी डेमोक्रेट ऑफिस ने दी। फिलहाल, जो बाइडेन और उनका परिवार इस गंभीर बीमारी के इलाज के बारे में सोच-विचार कर रहा है। एक्सपर्ट्स के अनुसार, इस तरह के मामलों में हॉर्मोन थेरेपी, कीमोथेरेपी और बोन टारगेटेड ट्रीटमेंट किया जा सकता है।
अमेरिकन कैंसर सोसायटी के अनुसार, प्रोस्टेट कैंसर बेहद असामान्य दिखता है। इसे हाईएस्ट रेटिंग ग्रेड 5 दी जाती है। वहीं, इसका ग्लीसन स्कोर 10 तक होता है। इससे बाइडेन की बीमारी की गंभीरता का पता चलता है। अमेरिकन कैंसर सोसायटी की मानें तो पुरुषों में होने वाले कैंसर में प्रोस्टेट कैंसर सबसे ज्यादा आम है। अगर शुरुआत में इसका पता लग जाए तो इलाज होना बेहद आसान है। हालांकि, आंकड़े यह भी कहते हैं कि कैंसर की वजह से जान गंवाने वाले पुरुषों की मौत की दूसरी सबसे बड़ी वजह प्रोस्टेट कैंसर ही है।
प्रोस्टेट कैंसर के लक्षण (Symptoms of Protest Cancer)
पेशाब करने में दिक्कत महसूस होना या फिर मूत्रमार्ग में दर्द महसूस होना, इस गंभीर बीमारी का संकेत साबित हो सकता है। बार-बार पेशाब जाने की समस्या भी प्रोस्टेट कैंसर की तरफ इशारा कर सकती है। अगर आपकी पीठ के निचले या पेल्विक क्षेत्र में या फिर कूल्हे में दर्द हो रहा है तो ये प्रोस्टेट कैंसर का लक्षण हो सकता है। इसके अलावा अगर आपकी पेशाब से रक्त निकल रहा है तो तुरंत सावधान हो जाइए वरना आपको लेने के देने भी पड़ सकते हैं।
यह भी पढ़ें: Piles में चावल खाना चाहिए या नहीं? जानें बवासीर में राइस का सेवन करना सही या गलत
ध्यान देने वाली बात
हेल्थ एक्सपर्ट्स के अनुसार, इस खतरनाक बीमारी की वजह से आपको ज्यादा थकान और कमजोरी भी महसूस हो सकती है। बिना किसी कारण वजन कम होना भी प्रोस्टेट कैंसर का संकेत साबित हो सकता है। इसके अलावा प्रोस्टेट कैंसर की वजह से इरेक्टाइल डिसफंक्शन की समस्या भी हो सकती है। अगर आपको इस तरह के लक्षण एक साथ दिखाई दे रहे हैं तो आपको बिना देरी किए अपना चेकअप करवा लेना चाहिए। जितनी जल्दी प्रोस्टेट कैंसर का पता चलेगा, आपकी सेहत को उतना कम नुकसान झेलना पड़ेगा।