Health Tips: ज्यादा बटर खाना सेहत के लिए ख़राब, शरीर पर पड़ेगा ये बुरा प्रभाव

Healthy Health Tips in Hindi: अक्सर फूड-ब्लॉगिंग में आपने सामान्य से खाने में भर-भर के बटर का इस्तेमाल होते हुए देखा होगा, यह देखने में तो निश्चित ही काफी गजब लगता है, पर असल में ज्यादा बटर सेहत के लिए हानिकारक हो सकता है। मक्खन, भले ही डेयरी उत्पाद है लेकिन इसमें फैट की मात्रा बहुत अधिक होती है। अच्छे गुणवत्ता वाले बटर का सीमित मात्रा में सेवन करना सेहत के लिए लाभप्रद माना जाता है। हड्डियों और थायरॉइड के लिए इसके कई प्रकार के लाभ हैं, पर इसका अधिक मात्रा में सेवन शरीर को कई तरह से नुकसान भी पहुंचा सकती है।
स्वास्थ्य विशेषज्ञ बताते हैं, मक्खन में उच्च मात्रा में संतृप्त वसा की मात्रा होती है, जिसका अधिक सेवन रक्तचाप और हृदय से संबंधित कई तरह की समस्याओं का कारण बनती है। बहुत अधिक मक्खन खाने का सबसे हानिकारक प्रभाव वजन बढ़ाने और मोटापा का कारण बन सकता है। आइए इससे होने वाले संभावित दुष्प्रभावों के बारे में विस्तार से जानते हैं।
बैड कोलेस्ट्रॉल और हार्ट की समस्या| Healthy Health Tips in Hindi
यदि आप ज्यादा मक्खन खाते हैं तो इससे बैड कोलेस्ट्रॉल का खतरा बढ़ जाता है। एक बड़े चम्मच बटर में लगभग सात ग्राम तक संतृप्त वसा की मात्रा होती है जिससे कोलेस्ट्रॉल का जोखिम रहता है। बढ़ा हुआ एलडीएल (बैड) कोलेस्ट्रॉल एथेरोस्क्लेरोसिस का कारण बनता है जिसमें धमनियों के अंदर ‘प्लाक’ बनना शुरू हो जाता है। इस तरह की समस्या के कारण हृदय रोगों और हार्ट अटैक का जोखिम हो सकता है।

मोटापा का जोखिम | Healthy Health Tips in Hindi
अध्ययनों से पता चलता है कि बहुत अधिक मक्खन खाने से आंत की चर्बी बढ़ने का जोखिम रहता है। संतृप्त वसा के अधिक सेवन के कारण पेट में अतिरिक्त आंत की चर्बी जमा हो सकती है। एक बड़े चम्मच बटर में लगभग 100 कैलोरी होती है, इससे मोटापा की दिक्कत का खतरा भी अधिक होता है। मोटापे की समस्या कई और गंभीर रोगों जैसे हृदय रोग, डायबिटीज के जोखिम को बढ़ाने वाली मानी जाती है।
ज्यादा बटर न खाएं | Healthy Health Tips in Hindi
स्वास्थ्य विशेषज्ञ कहते हैं, आहार में सेचुरेटेड फैट की मात्रा आपके कुल दैनिक कैलोरी के 10% से कम तक रखनी चाहिए। यदि आप प्रतिदिन 2,000 कैलोरी खाते हैं, तो 22 ग्राम से अधिक मात्रा में सेचुरेटेड फैट नहीं होना चाहिए। बटर की जगह पर स्वस्थ तेलों का सेवन लाभकारी पाया गया है।
