डाइट और फिटनेसपरवरिशपोषणवेब स्टोरीजस्वास्थ्य और बीमारियां
Trending

Lucknow News: विटामिन ए सम्पूरण कार्यक्रम का शुभारम्भ

विधायक निधि से सीएचसी अलीगंज में बनेगा आपातकालीन कक्ष, अल्ट्रासाउंड मशीन होगी उपलब्ध 

Lucknow News: जनपद में ‘विटामिन ए सम्पूरण कार्यक्रम’ का शुभारम्भ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) अलीगंज में विधायक डॉ. नीरज बोरा ने किया।  डॉ. बोरा ने कहा कि स्वस्थ बच्चे स्वस्थ समाज की नींव होते हैं और इसके लिए जरूरी है कि सभी बच्चे सुपोषित रहें। सरकार इसको लेकर गंभीर है और कई महत्वपूर्ण कदम उठा रही है। इसी क्रम में बच्चों को विटामिन ए की दवा पिलाने का कार्यक्रम शुरू किया गया है।

इस मौके पर डॉ. बोरा ने विधायक निधि से सीएचसी में चार बेड का आपातकालीन कक्ष बनवाने एवं अल्ट्रासाउंड मशीन उपलब्ध कराने की घोषणा करते हुये कहा कि प्रदेश सरकार का उद्देश्य है कि हर नागरिक को अपने निकटतम स्वास्थ्य केंद्र पर गुणवत्तापूर्ण और सुलभ स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध हों। हमारी प्राथमिकता है सीएचसी पर सभी आधुनिक एवं आवश्यक संसाधन उपलब्ध हों।

Lucknow News: विटामिन ए सम्पूरण कार्यक्रम का शुभारम्भ

विटामिन सम्पूरण कार्यक्रम के बारे में जानिए | Lucknow News

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.एनब सिंह ने आपातकालीन कक्ष और अल्ट्रासाउंड मशीन के लिए विधायकको धन्यवाद ज्ञापित किया। उन्होंने विटामिन ए सम्पूरण कार्यक्रम के बारे में बताया कि यह कार्यक्रम एक माह तक चलेगा जिसके तहत नौ माह से पांच साल तक के 4.63 लाख बच्चों को विटामिन ए की दवा पिलाने का लक्ष्य है।  विटामिन ए शरीर में प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाता है तथा सूक्ष्म पोषक कुपोषण से बचाता है। इसकी कमी से बच्चों में बीमारी और मृत्यु दर की सम्भावना बढ़ जाती है। विटामिन ए के सेवन से सभी कारणों से होने वाली मृत्यु में 23 फ़ीसद की कमी, खसरे के कारण होने वाली मृत्यु में 50 फीसद की कमी और अतिसार रोग के कारण होने वाली मृत्यु में 33 फीसद की कमी आती है।

Lucknow News: विटामिन ए सम्पूरण कार्यक्रम का शुभारम्भ

उन्होंने बताया, यह दवा ग्राम स्वास्थ्य स्वच्छता एवं पोषण दिवस तथा शहरी स्वास्थ्य स्वच्छता एवं पोषण दिवस के माध्यम से बच्चों को दी जाएगी। इसके साथ ही आशा और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता घर–घर जाकर भी दवा पिलाएँगी। इसके साथ ही डॉ.बोरा ने स्टॉप डायरिया अभियान के तहत बच्चों के अभिभावकों को ओआरएस के पैकेट वितरित किये।

Lucknow News: विटामिन ए सम्पूरण कार्यक्रम का शुभारम्भ

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button