ग्रूमिंग टिप्सडाइट और फिटनेसपरवरिशपोषणवेब स्टोरीजस्पेशलिस्टस्वास्थ्य और बीमारियां

Belly Fat: निकलने लगी है तोंद? खान-पान में गड़बड़ी ही नहीं, ये भी हैं इसकी वजह

Belly Fat: वजन बढ़ना और मोटापा मौजूदा समय में स्वास्थ्य की सबसे बड़ी चुनौतियां हैं। कम आयु वालों और बच्चों में भी ये समस्या देखी जा रही है। डॉक्टर पेट पर और कमर के आसपास बढ़ने वाली चर्बी को सबसे नुकसानदायक मानते हैं। कई अध्ययन बताते हैं कि जिन लोगों के पेट-कमर के आसपास फैट इकट्ठा होता है ऐसे लोगों में हृदय रोग, डायबिटीज सहित कई अन्य प्रकार की क्रॉनिक बीमारियों का खतरा अधिक हो सकता है। यही कारण है कि डॉक्टर सभी लोगों को अपना वजन घटाने वाले उपाय करते रहने की सलाह देते हैं।

शोध बताते हैं कि गड़बड़ लाइफस्टाइल और खान-पान पर ध्यान न देना बेली फैट यानी पेट की चर्बी का प्रमुख कारण है। अगर हम अपने वजन को 8-10% भी कम कर लेते हैं तो इससे कई प्रकार की बीमारियों के खतरे को कम किया जा सकता है। पर सिर्फ खानपान में सुधार से ही बेली फैट नहीं कम किया जा सकता है। इसके लिए आपको उन आदतों में भी सुधार करने की जरूरत होती है जो इस खतरे का छिपा हुआ कारण हैं।

पेट पर चर्बी बढ़ने के कई सारे नुकसान | Belly Fat

पेट की चर्बी सिर्फ आपके लुक को ही नहीं खराब करती है, बल्कि यह हमारे शरीर में हार्मोनल असंतुलन पैदा करती है। यह इंसुलिन रेजिस्टेंस को बढ़ाती है, जिससे ब्लड शुगर बढ़ जाता है और डायबिटीज का खतरा कई गुना हो जाता है। इसके अलावा पेट की चर्बी वाले लोगों में दिल की बीमारियों और मेटाबॉलिक सिंड्रोम का खतरा भी अधिक देखा जाता रहा है। यहां जानना जरूरी है कि पेट की चर्बी दो तरह की होती है- सबक्यूटेनियस फैट (जो त्वचा के नीचे होती है) और विसरल फैट (जो हमारे आंतों, लिवर और अन्य अंगों के आसपास जमा होती है)। विसरल फैट सबसे ज्यादा खतरनाक होती है, क्योंकि यह हमारे शरीर के अंदरूनी अंगों को दबाने और उनकी कार्यप्रणाली को बिगाड़ने लगती है।

करना चाहते हैं पेट को अंदर तो जान लीजिए खाना खाने का सही समय, तेजी से होने  लगेगा Belly Fat कम | Right time to have breakfast, lunch and dinner to lose

सिर्फ खानपान में गड़बड़ी से ही नहीं बढ़ता बेली फैट | Belly Fat

अक्सर लोग मानते हैं कि पेट की चर्बी सिर्फ ज्यादा खाने या तैलीय भोजन के कारण बढ़ती है, लेकिन यह पूरी सच्चाई नहीं है। दिनचर्या की कई और भी ऐसी गड़बड़ स्थितियां हैं जो साइलेंटली इसके खतरे को बढ़ाती हैं और इस तरफ हमारा ध्यान नहीं जाता है। हार्वर्ड की एक रिपोर्ट में स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने कहा कि देर रात तक जागना या नींद पूरी न होना और शराब पीने की आदत, पेट की चर्बी को तेजी से बढ़ाती हैं। इसमें तुरंत सुधार की जरूरत होती है।

नींद पूरी नहीं होती तो हो जाएं सावधान | Belly Fat

अमेरिकन हार्ट एसोसिएशन की एक रिपोर्ट के मुताबिक जो लोग रात में 6 घंटे से कम की नींद लेते हैं उनमें पेट की चर्बी जमा होने का खतरा 30% ज्यादा होता है। इसी तरह, जो लोग दिनभर कुर्सी पर बैठकर काम करते हैं, उनमें शारीरिक गतिविधि कम होने के कारण मेटाबॉलिज्म धीमा हो जाता है और फैट पेट पर जमा होने लगता है। इसलिए यह मान लेना कि केवल खाना ही वजह है, एक बड़ी गलती है। आपको पेट की चर्बी कम करने के लिए अपनी नींद में भी समय रहते सुधार कर लेना जरूरी है।

8 हफ्तों में पेट की चर्बी होगी कम...बस अपना लें ये हेल्दी डाइट प्लान - Belly  fat will disappear in 8 weeks follow this diet plan every week Nutritionist  shares 7 day

शराब की आदत भी खतरनाक | Belly Fat

खराब नींद की ही तरह से शराब पीने की आदत को भी बेली फैट के लिए जिम्मेदार माना जाता रहा है। विशेषज्ञ बताते हैं, शराब में कैलोरी की मात्रा अधिक होती है। यही कैलोरी जब बार-बार शरीर में जाती है, तो फैट बनकर पेट और लिवर पर जमा होने लगती है। नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ की एक रिपोर्ट में पाया गया कि शराब पीने वालों में पेट पर चर्बी होने का जोखिम अधिक रहता है। शराब की आदत मेटाबॉलिज्म को भी धीमा कर देती है, यही कारण है कि ऐसे लोगों को पेट जल्दी निकल जाता है।

Monsoon Special: जरा सी लापरवाही और सीधा अस्पताल का सफर! बचना है तो इनसे रहो दूर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button