ग्रूमिंग टिप्सडाइट और फिटनेसपरवरिशपोषणवेब स्टोरीजस्पेशलिस्टस्वास्थ्य और बीमारियां
Trending

Viral Infection: लगातार बढ़ रहे वायरल के मामले, अपनाएं ये टिप्स, नहीं बिगड़ेगी तबीयत

Monsoon Special: जरा सी लापरवाही और सीधा अस्पताल का सफर! बचना है तो इनसे रहो दूर

Tips To Prevent Viral: अगर आपकी इम्यूनिटी कमजोर है, तो बदलते मौसम में आप भी वायरल फ्लू का शिकार बन सकते हैं। आपकी तबीयत खराब न हो, इसके लिए आपको अपने इम्यून सिस्टम को मजबूत बनाने की कोशिश करनी चाहिए। आज हम आपको कुछ ऐसी छोटी-छोटी टिप्स के बारे में बताएंगे, जिन्हें फॉलो करके आप वायरल फ्लू के खतरे को काफी हद तक कम कर पाएंगे। आइए जानते हैं कैसे…

जरूर फॉलो करें ये टिप्स | Tips To Prevent Viral

घर से बाहर निकलने से पहले आपको मास्क जरूर पहनना चाहिए। इसके अलावा आपको भीड़-भाड़ वाले इलाकों में जाने से बचना चाहिए क्योंकि इस तरह की जगहों पर वायरल होने का खतरा बढ़ जाता है। वहीं, अगर आपको दो दिन से ज्यादा बुखार है, तो आपको बिना देरी किए डॉक्टर से कंसल्ट कर लेना चाहिए वरना आपकी तबीयत ज्यादा खराब हो सकती है।

ध्यान रखने वाली बातें | Tips To Prevent Viral

आपको खुद को हाइड्रेटेड रखना है। बदलते मौसम में लोगों को कम प्यास लगती है। अगर आप भी ज्यादा पानी नहीं पी पाते हैं, तो ओआरएस का घोल पी सकते हैं। खाना खाने से पहले, बाहर से घर आने पर, चेहरे को छूने से पहले, हाथ जरूर धोएं क्योंकि स्वच्छता की कमी भी वायरल का कारण बन सकती है। इसके अलावा अपनी इम्यूनिटी को मजबूत बनाने के लिए हेल्दी और बैलेंस्ड डाइट प्लान को फॉलो करें।

वायरल फीवर होने पर क्या करें, क्या नहीं... फ्लो करें डॉ. एमएस दुग्ताल की  सलाह | Dr. MS Dugtal viral fever how to take care viral fever mein kya  khana chahie

गौर करने वाले लक्षण | Tips To Prevent Viral

सर्दी, खांसी और गले में खराश जैसे लक्षण वायरल का संकेत साबित हो सकते हैं। थकान और बदन दर्द होने पर भी आपको सावधान हो जाना चाहिए। तेज बुखार, उल्टी या फिर दस्त, पेट में हल्का दर्द या फिर सिर में दर्द, इस तरह के लक्षण वायरल की तरफ इशारा कर सकते हैं। अगर एक साथ ये लक्षण महसूस हो रहे हैं, तो तुरंत अपना चेकअप करवा लीजिए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button