ग्रूमिंग टिप्सडाइट और फिटनेसपरवरिशपोषणवेब स्टोरीजस्पेशलिस्टस्वास्थ्य और बीमारियां

Mallikarjun kharge की हुई है पेसमेकर सर्जरी, जानिए क्या होता है पेसमेकर और क्या है इसका काम?

Mallikarjun Kharge Health News: कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को कुछ स्वास्थ्य समस्याओं के चलते बुधवार (1 अक्तूबर) को बंगलूरू के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जांच के बाद डॉक्टर्स की टीम ने दिल की धड़कन से संबंधित समस्याओं का निदान किया और पेसमेकर लगाने की सलाह दी। उनके बेटे और कर्नाटक में मंत्री प्रियांक खरगे ने देर शाम जानकारी दी कि पेसमेकर लगाने की प्रक्रिया सफलापूर्वक पूरी हो गई है और अब वह स्वस्थ हैं।

प्रियांक ने कहा कि डॉक्टरों ने उम्र से संबंधित समस्याओं और सांस लेने में तकलीफ के कारण पेसमेकर लगाने की सलाह दी थी। हृदय गति को ठीक रखने के लिए यह आवश्यक था। इसके अलावा उन्हें कोई समस्या नहीं है। ये प्रक्रिया पूरी हो गई है और अब सब कुछ ठीक और स्थिर है। इस खबर के सामने आने के बाद से लोगों के मन में सवाल बना हुआ है कि आखिर पेसमेकर क्या होता है और इसकी क्यों जरूरत पड़ती है?

पहले जान लेते हैं कि पेसमेकर क्या होता है? | Mallikarjun Kharge Health News

पेसमेकर एक छोटा सा इलेक्ट्रॉनिक उपकरण है, जिसे छाती के अंदर लगया जाता है। इसका काम है दिल की धड़कन को नियंत्रित करना। ये हृदय को विद्युत आवेग भेजकर धड़कनों की लय को नियंत्रित करता है। आमतौर पर जब हृदय बहुत धीमी या अनियमित हो जाती है और इसे सामान्य तरीके से मैनेज करना कठिन होता है तो डॉक्टर पेसमेकर की सलाह देते हैं।  ब्रैडीकार्डिया (धीमी हृदय गति), टैकीकार्डिया (तेज या अनियमित हृदय गति) और हृदय गति रुकने जैसी स्थितियों को ठीक करने के लिए इसका इस्तेमाल किया जाता है। इस उपकरण में एक जनरेटर, तार और सेंसर होते हैं और इसे कॉलरबोन के पास त्वचा के नीचे एक छोटे से चीरे के माध्यम से प्रत्यारोपित किया जाता है।

पेसमेकर की जरूरत कब होती है? | Mallikarjun Kharge Health News

डॉक्टर बताते हैं, पेसमेकर केवल उन लोगों को लगाया जाता है जिनके दिल की धड़कन सामान्य रूप से काम नहीं कर रही होती। ब्रैडीकार्डिया की स्थिति में जब दिल की धड़कन 60 बीट प्रति मिनट या इससे कम हो जाती है और शरीर खुद इसे कंट्रोल नहीं कर पाता है तो ये उपकरण लगाया जा सकता है। धड़कन कम होने से मरीज को चक्कर, थकान, सांस लेने में तकलीफ और बेहोशी जैसी समस्या हो सकती है। हार्ट ब्लॉकेज जैसी स्थिति में जब हृदय के ऊपरी और निचले हिस्से के बीच विद्युत संकेत बहुत धीमे पहुंचते हैं तो इससे दिल की पंपिंग क्षमता पर असर पड़ता है, ऐसी स्थिति में भी पेसमेकर लगाने की सलाह दी जा सकती है। इसके अलावा जिन मरीजों को अचानक हार्ट अटैक या दिल की धड़कन रुकने का खतरा अधिक होता है, उन्हें भी पेसमेकर लगाया जाता है।

Pacemaker Implantation Procedure Of Mallikarjun Kharge What Is Pacemaker  And How It Works - Amar Ujala Hindi News Live - Mallikarjun Kharge:क्या होता  है पेसमेकर और क्या है इसका काम? मल्लिकार्जुन खरगे

ये उपकरण काम कैसे करता है? | Mallikarjun Kharge Health News

पेसमेकर का काम बहुत ही स्मार्ट तरीके से होता है। पेसमेकर हृदय की विद्युत गतिविधि को महसूस करके और उसकी लय को नियंत्रित करने के लिए विद्युत आवेग भेजकर काम करता है। पेसमेकर लगातार दिल की धड़कन पर नजर रखता है। जब यह देखता है कि दिल की धड़कन सामान्य है तो यह कोई सिग्नल नहीं भेजता। लेकिन जैसे ही धड़कन बहुत धीमी हो जाती है या रुकने लगती है, पेसमेकर तुरंत इलेक्ट्रिकल पल्स दिल की मांसपेशियों को भेजता है। इससे दिल सिकुड़ता है और धड़कन फिर से सामान्य होने लगती है। कुछ पेसमेकर केवल धीमी धड़कन को ठीक करते हैं, जबकि आधुनिक पेसमेकर डुअल चेंबर वाले होते हैं। ये न केवल धड़कन को नियंत्रित करते हैं बल्कि दोनों वेंट्रिकल्स को एक साथ पंप करने में मदद करते हैं। इससे खून का प्रवाह और भी बेहतर हो जाता है।

इन सावधानियों के बारे में जानना जरूरी | Mallikarjun Kharge Health News

नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ हार्ट की रिपोर्ट के अनुसार पेसमेकर की बैटरी आमतौर पर 7 से 10 साल तक चलती है। यह उपकरण पूरी तरह सुरक्षित होता है और मरीज को सामान्य जीवन जीने में मदद करता है। पेसमेकर वाले मरीजों को बहुत तेज चुंबकीय तरंगों जैसे एमआरआई मशीन या कुछ इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों से बचकर रहने की भी सलाह दी जाती है। हाल ही में र्थवेस्टर्न यूनिवर्सिटी के इंजीनियरों ने एक ऐसा पेसमेकर विकसित किया है जो इतना छोटा है कि इसे सिरिंज की नोक के अंदर फिट किया जा सकता है। इसके अलावा बिना किसी सर्जरी या चीर-फाड़ के आसानी से शरीर में इंजेक्ट भी किया जा सकता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button