ग्रूमिंग टिप्सडाइट और फिटनेसपरवरिशपोषणवेब स्टोरीजस्पेशलिस्टस्वास्थ्य और बीमारियां
Trending

Lips Care: होठों को नेचुरली बनाना है गुलाबी, आजमाएं ये टिप्स और पायें सॉफ्ट-पिंक लिप्स

Lips caring Tips in Hindi: गुलाबी और मुलायम होंठ किसी भी चेहरे की सुंदरता में चार चांद लगा देते हैं। लेकिन धूप, धूल, प्रदूषण, स्मोकिंग, पानी की कमी, केमिकल वाली लिपस्टिक का ज्यादा इस्तेमाल और पोषण की कमी जैसे कारणों से होंठ काले, रूखे और बेजान हो जाते हैं। ऐसे में नेचुरली पिंक लिप्स पाने के लिए केमिकल बेस्ड प्रोडक्ट के बजाय घरेलू उपायों पर भरोसा करें। ये उपाय सुरक्षित, असरदार और लंबे समय तक चलने वाले होते हैं। आइए जानते हैं ऐसे ही कुछ उपायों के बारे में।

गुलाबी होंठों के लिए आसान टिप्स | Lips caring Tips in Hindi

 

  • -गुलाब की पंखुड़ियां और दूध (Lips caring Tips in Hindi)- गुलाब की पंखुड़ियों को रातभर कच्चे दूध में भिगोकर सुबह पीस लें। इस पेस्ट को होंठों पर 15 मिनट लगाकर धो दें। यह होंठों को नमी देता है और उनमें नेचुरली गुलाबी रंग लौटाता है।

Know these health benefits of drinking milk with rose petals | Food |  Manorama English

  • -चुकंदर का रस (Lips caring Tips in Hindi)- चुकंदर में नेचुरल पिगमेंट होते हैं जो होंठों को हल्का रंग देते हैं। सोने से पहले इसका रस लगाएं और सुबह धो लें। यह धीरे-धीरे होंठों की रंगत सुधारता है।

क्या चुकंदर और चुकंदर का रस आपके गुर्दे के लिए हानिकारक है? - अटलांटिक  यूरोलॉजी विशेषज्ञ - मर्टल बीच और ग्रैंड स्ट्रैंड में सेवा प्रदान करते ...

  • -शहद और नींबू (Lips caring Tips in Hindi)- एक चम्मच शहद में कुछ बूंदें नींबू रस की मिलाएं और होंठों पर लगाएं। ये होंठों की ब्लैकनेस दूर कर उन्हें सॉफ्ट बनाता है।

These 5 remedies of honey and lemon will give you relief from chronic cough  शहद और नींबू के ये 5 उपाय आपको खांसी से दिलाएंगे राहत

  • -एलोवेरा जेल (Lips caring Tips in Hindi)- ताजा एलोवेरा जेल को होंठों पर लगाना उन्हें मॉइस्चराइज करता है और डैमेज से बचाता है।

एलोवेरा जेल के फायदे त्वचा और चेहरे के लिए।

  • -नारियल तेल (Lips caring Tips in Hindi)- रात को सोने से पहले होंठों पर नारियल तेल लगाना उन्हें हाइड्रेट और पोषित रखता है।

Home remedy and benefits of coconut oil, use as after shaving lotion and  remove all type of spots | नारियल तेल के फायदे, दाग धब्बे दूर करने से लेकर  ऑफ्टर शेव लोशन

  • -ब्राउन शुगर स्क्रब (Lips caring Tips in Hindi)- ब्राउन शुगर और शहद मिलाकर हल्के हाथों से होंठों की स्क्रबिंग करें। इससे डेड स्किन हटती है और होंठ सॉफ्ट और पिंकी बनते हैं।

DIY Sugar Scrub Recipe + Variations

  • -पानी भरपूर पिएं (Lips caring Tips in Hindi)- डिहाइड्रेशन होंठों को रूखा बना देता है। दिन में कम से कम 8-10 गिलास पानी जरूर पिएं।

Drinking Water In The Morning: सुबह उठते ही पानी पीने की डालें आदत, जानें भरपूर  पानी पीने के फायदे... | 6 benefits of drinking water | Drinking Water In  The Morning: Subah

-विटामिन-ई ऑयल (Lips caring Tips in Hindi)- विटामिन-ई कैप्सूल को तोड़कर उसका तेल होंठों पर लगाएं। यह डैमेज स्किन को रिपेयर करता है।

विटामिन ई: पूरे शरीर के लिए तेल के लाभ और शुद्ध क्या है?

  • -केमिकल वाले लिपस्टिक से बचें (Lips caring Tips in Hindi)- हमेशा हाई-क्वालिटी या हर्बल लिपस्टिक का इस्तेमाल करें और लिप्स को रात के समय अच्छे से साफ करके सोएं।

क्या लिपस्टिक में कैंसर वाले केमिकल होते हैं , ये रहा जवाब – Jagran Jyoti

  • -हेल्दी डाइट लें (Lips caring Tips in Hindi)- विटामिन-सी, ई और आयरन से भरपूर फूड्स होंठों की नेचुरल सुंदरता बनाए रखने में मदद करते हैं।

Happy Women's Day: महिलाएं खुद को हेल्दी और फिट रहने के लिए अपनी डाइट का  रखें खास ख्याल, यहां देखें डाइट प्लान | Happy Women's Day: Women should  take special care of

इन घरेलू और बेहद आसान उपायों को अपनाकर आप अपने होंठों को न सिर्फ गुलाबी बना सकते हैं, बल्कि उनकी नमी और कोमलता भी लंबे समय तक बनाए रख सकते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button