ग्रूमिंग टिप्सडाइट और फिटनेसपरवरिशपोषणवेब स्टोरीजस्पेशलिस्टस्वास्थ्य और बीमारियां
Trending

Radish Eating: मूली के साथ भूलकर भी न खाएं ये चीजें, फायदे की बजे होगा भारी नुक्सान

Radish In Winter: सर्दियाँ शुरू हो गई हैं और बाजार में मूली बिकने लगा है। मूली में फॉलिक एसिड, विटामिन सी, कैल्शियम और आयरन जैसे पोषक तत्व पाए जाते हैं। साथ ही मूली में एंटी-ऑक्सीडेंट और एंटी-बैक्टीरियल गुण भी मौजूद होते हैं जो कई बीमारियों से बचाते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि मूली को अगर आपने इन कुछ चीज़ों के साथ मिलकर खाया तो ये फायदे की जगह आपको नुकसान पहुंचा सकती है। दरअसल आयुर्वेद में कुछ चीजों के साथ इसे न खाने की सलाह दी गई है। चलिए बताते हैं कि मूली को आपको किन चीज़ों के साथ नहीं खाना चाहिए?

इन चीज़ों के साथ न करें मूली का सेवन | Radish In Winter

खीरे के साथ न करें मूली का इस्तेमाल (Radish In Winter): लोग सलाद में कई बार खीरे के साथ मूली भी काट लेते हैं। लेकिन ये कॉम्बिनेशन फायदे की जगह शरीर को नुकसान पहुंचा सकता है। इसलिए सलाद में खीरा या मूली में से कोई एक ही चीज खाएं।

मूली खाने के बाद दूध न पियें (Radish In Winter): अगर आपने अपने लंच या डिनर में मूली का सलाद या सब्जी खाया है तो उसके बाद आप दूध न पियें। दूध और मूली को हमेशा एक दूसरे से दूर ही रखना चाहिए। अगर अपने मूली खाने के बाद दूध का इस्तेमाल किया तो इससे पर रैशेस आ सकते हैं और आपकी स्किन खराब हो सकती है। साथ ही ये भी ध्यान रहे कि मूली के पराठे या सब्जी खाने के साथ भी दूध का सेवन न करें

Do not consume radish with these things even by mistake, it works like poison-इन चीजों के साथ भूलकर भी न करें मूली का सेवन, जहर के समान करती है काम! | Jansatta

संतरों खाने के बाद मूली का सेवन नहीं करें (Radish In Winter): संतरा खाने के बाद कभी भी मूली न खाएं। इन दोनों का मेल जहर के समान है। अगर आपने इनका सेवन एक साथ या तुरंत बाद कर लिया तो आपको पेट से जुड़ी कई परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। संतरा खाने के 10 घंटे बाद ही मूली कसा सेवन करें।

चाय पीने के बाद मूली खाना (Radish In Winter): यह संयोजन बेहद खतरनाक है क्योंकि इससे कब्ज और एसिडिटी हो सकती है। मूली या मूली की प्रकृति ठंडी होती है और चाय की प्रकृति गर्म होती है और ये दोनों एक दूसरे के बिल्कुल विपरीत हैं।

मूली खाने के बाद तुरंत न पियें पानी: मूली खाने के तुरंत बाद पानी नहीं पीना चाहिए। ऐसा इसलिए है क्योंकि मूली और पानी के संयोजन से खांसी या गले में खराश जैसी समस्या हो सकती है, क्योंकि यह शरीर के पाचन और श्वसन तंत्र को प्रभावित कर सकता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button