Govinda: दिग्गज अभिनेता गोविंदा अचानक हुए बेहोश, आखिर क्या हो सकती हैं वजह?


Actor Govinda Health Update: बॉलीवुड के मशहूर एक्टर गोविंदा इस वक्त अस्पताल में भर्ती हैं. मंगलवार देर रात गोविंदा सिरदर्द के बाद अचानक बेहोश हो गए, जिसके बाद उन्हें जूहू के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया. फिलहाल उनकी तबीयत ठीक है, लेकिन डॉक्टर्स उनके तबीयत बिगड़ने की वजह का पता लगा रहे हैं. गोविंदा के तमाम टेस्ट किए गए हैं और टेस्ट रिपोर्ट आने के बाद उनकी असली परेशानी का पता लग सकेगा. गोविंदा की तबीयत की खबर उनके करीबी दोस्त ने मीडिया को दी, जिसके बाद फैंस उनके जल्द ठीक होने की दुआ कर रहे हैं. गोविंदा कुछ दिन पहले ही दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र को देखने के लिए ब्रीच कैंडी अस्पताल गए थे और तब उनकी तबीयत ठीक थी. ऐसे में सवाल है कि अचानक गोविंदा को क्या हो गया?
सिरदर्द के बाद बेहोशी की क्या हो सकती है वजह? | Actor Govinda Health Update
सिरदर्द के बाद बेहोशी की कई वजह हो सकती हैं. अगर किसी व्यक्ति को अचानक सिरदर्द होने लगे और वह बेहोश हो जाए, तो यह मिर्गी का दौरा हो सकता है. हैमेरेजिक स्ट्रोक के मामले में भी व्यक्ति अचानक बेहोश हो जाता है. इसके अलावा ब्रेन इंफेक्शन और आर्टरी रप्चर की कंडीशन में भी इसी तरह के लक्षण देखने को मिलते हैं. कई बार सीवियर माइग्रेन की वजह से भी इस तरह की कंडीशन पैदा हो सकती है. मरीज की मेडिकल हिस्ट्री और जरूरी टेस्ट के बाद ही सटीक वजह का पता लगाया जा सकता है.
किन टेस्ट से लगाया जाता है बीमारी का पता? | Actor Govinda Health Update
जब कोई व्यक्ति सिरदर्द के बाद अचानक बेहोश हो जाता है, तब उसके कई तरह के टेस्ट किए जाते हैं. सबसे पहले ब्लड टेस्ट और एमआरआई करवाते हैं, ताकि यह पता चल सके कि व्यक्ति बेहोश किस वजह से हुआ है. कई बार अचानक लो बीपी और ब्लड शुगर लेवल लो होने के कारण भी लोग बेहोश हो जाते हैं. कई बार एमआरआई में आर्टरीज रप्चर या स्ट्रोक का पता लगता है. एक बार बीमारी डायग्नोज हो जाती है, फिर उसी के अनुसार मरीज का इलाज किया जाता है. अगर कोई व्यक्ति बेहोश हो जाए, तो उसे जल्द से जल्द अस्पताल पहुंचाना चाहिए. स्ट्रोक की कंडीशन में कुछ ही घंटों में इलाज न मिले, तो व्यक्ति को लकवा मार सकता है और सीवियर मामले में जान भी जा सकती है.

सिरदर्द को हल्के में लेना भी सेहत के लिए खतरनाक | Actor Govinda Health Update
न्यूरोलॉजिस्ट की मानें तो अधिकतर लोग सिरदर्द को बहुत हल्के में लेते हैं और उसे इग्नोर करते हैं. हालांकि ऐसा करना बेहद खतरनाक हो सकता है, क्योंकि सिरदर्द ब्रेन से जुड़ी किसी बीमारी का संकेत हो सकता है. वक्त रहते अगर किसी बीमारी का पता चल जाता है, तो उसे इलाज के जरिए ठीक करने में आसानी होती है. अगर कोई भी समस्या ज्यादा बढ़ जाता है, तब उसका इलाज भी मुश्किल हो जाता है. अगर किसी व्यक्ति को बहुत तेज या लगातार सिरदर्द हो, तो ऐसी कंडीशन में उसे जल्द से जल्द न्यूरोलॉजिस्ट से मिलकर कंसल्ट करना चाहिए. इसमें लापरवाही खतरनाक हो सकती है.





