ग्रूमिंग टिप्सडाइट और फिटनेसपरवरिशपोषणवेब स्टोरीजस्पेशलिस्टस्वास्थ्य और बीमारियां
Trending

Lips Care: फटे होंठों ने कर दिया है परेशान? केसर से बनाएं ये नेचुरल लिप बाम

Lips Care Tips: सर्दियों में ठंडी हवाएं और कम नमी के कारण होंठों का फटना काफी ज्यादा आम समस्या है. ड्रायनेस बढ़ने से होंठ रूखे और बेजान हो जाते हैं, साथ ही कभी-कभार दर्द भी परेशान करने लगता है. इस समस्या से छुटकारा पाने के लिए लोग बाजार में मिलने वाले लिप बाम इस्तेमाल करते हैं. लेकिन केमिकल युक्त होने के कारण इनसे नुकसान होने का खतरा भी बना रहता है. ऐसे में घरेलू नुस्खे ही बेहद कारगर साबित होते हैं. इसी कड़ी में आज हम आपको नेचुरल केसर लिप बाम के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे आप घर पर ही आसानी से बना सकते हैं. इससे फटे होंठ एकदम शाइनी और मुलायम हो जाएंगे.

केसर लिप बाम बनाने के लिए जरूरी सामग्री | Lips Care Tips

  • केसर

  • ग्लिसरीन

  • नारियल तेल

  • विटामिन ई कैप्सूल

घर पर कैसे बनाएं केसर लिप बाम? | Lips Care Tips

घर पर केसर लिप बाम को बनाना बहुत ही ज्यादा आसान है. इसके लिए आप एक कटोरी में 2 चम्मच नारियल तेल के साथ 1/2 छोटा चम्मच ग्लिसरीन, 1 चुटकी केसर और एक विटामिन ई कैप्सूल लें. अब तीनों चीजों को अच्छी तरह मिला लें. इसके बाद एक बर्तन में पानी को उबाल लें और उबलते पानी के बर्तन के ऊपर एक प्लेट रखकर इस मिश्रण वाली कटोरी को रख लें और ढक दें. अब कुछ देर तक इस मिश्रण को भाप में पकने दें. इसके बाद इस मिश्रण को एक कंटेनर में निकालें और फ्रिज में जमने के लिए रख दें. इससे आपका नेचुरल केसर लिप बाम बनकर तैयार हो जाएगा.

नेचुरल केसर लिप बाम के फायदे | Lips Care Tips

फटे होंठों के लिए यह नेचुरल केसर लिप बाम बहुत ही ज्यादा फायदेमंद होता है. इसकी सामग्री में एंटीबैक्टीरियल और एंटी इंफ्लेमेटरी होते हैं जो फटे होंठों को मुलायम और शाइनी बनाने में काफी मददगार होते हैं. साथ ही इससे स्किन को पूरा पोषण मिलता है जिससे दोबारा होंठ फटने के चांस काफी ज्यादा कम हो जाते हैं. इसके अलावा सर्दियों में लिप्स को मॉइस्चराइज रखने में भी यह काफी ज्यादा मददगार साबित होता है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button