स्वास्थ्य और बीमारियां

सिर्फ कोविड ही नहीं, देश में अब जीका वायरस का भी खतरा

केरल में कोविड के बढ़ते मामलों ने पहले ही देशभर की चिंता बढ़ा दी है. ऐसे में महाराष्ट्र से जीका वायरस का पहला मामला नासिक से आया है जहां एक 67 साल के आदमी को जीका वायरस के संक्रमित पाया गया है. पहला केस मिलने के बाद प्रशासन पूरी तरह अलर्ट पर है और सभी जरुरी कदम उठाए जा रहे हैं.

जहां केरल में कोविड के बढ़ते मामलों ने पहले ही देशभर में चिंता बढ़ाई हुई है. वहीं अब महाराष्ट्र के नासिक शहर में जीका वायरस का मरीज मिलने से ये चिंता दोगुनी हो गई है. जीका वायरस के इस मरीज का पता कुछ दिन पहले ही लगा है जिसे लेकर प्रशासन पूरी तरह चिंतित है. साथ ही आसपास के पूरे इलाके में वायरस को लेकर अलर्ट जारी किया गया है और सभी अस्पतालों को चौकसी बरतने की हिदायत दी गई है.

वायरस को लेकर प्रशासन अलर्ट पर

बताया जा रहा है कि जिस इलाके से ये मरीज पॉजिटिव पाया गया है उस पूरे इलाके से 3 किलोमीटर तक के दायरे में स्क्रीनिंग की जा रही है. ताकि इसका संक्रमण बढ़ न पाए. साथ ही गर्भवती महिलाओं के लिए विशेष एहतियात बरती जा रही हैं क्योंकि गर्भवती महिलाओं में इस संक्रमण का ज्यादा खतरा रहता है इसलिए इलाके की सभी गर्भवती महिलाओं के ब्लड सैंपल को जांच के लिए भेजा जा रहा है ताकि किसी भी आपातकालीन स्थिति से समय रहते निपटा जा सके.

जीका वायरस के लक्षण

जीका संक्रमण मच्छरों के काटने से फैलता है इसलिए मच्छर के काटने पर आपको ये लक्षण दिखाई देंगे –

  • उल्टी आना
  • बुखार चढ़ना
  • जी घबराना और बेचैनी होना
  • खांसी, जुकाम और गले में खराश होना

महानगर पालिका ने शुरू की जांचें

नासिक से पहले जीका वायरस के केस केरल में पाए गए थे. नासिक महानगरपालिका इस मामले को देखते हुए पूरी चौकसी बरत रही है. जिसके मद्देनजर अभी तक-

  • 3480 घरों का सर्वे किया जा चुका है, 15,718 लोगों की स्क्रीनिंग हो चुकी है.
  • 23 गर्भवती महिलाओं के ब्लड सैंपल्स को जांच के लिए भेजा गया है.
  • पूरे इलाके में जीका मॉस्किटो ब्रीडिंग पॉइंट्स की तलाश की जा रही है.
  • 57,217 ब्रिडींग पॉइंट्स की जांच की जा चुकी है.
  • पानी के सभी स्रोत ढक कर रखे जाएं.
  • सोते समय मच्छरदानी का इस्तेमाल करें.
  • घर के आसपास पानी न जमा होने दें और साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें.
  • साथ ही नासिक म्युनिसिपल कॉरपोरेशन ने आम लोगों से अपील की है कि साफ पानी का खुले में स्टोर करने से बचे.
  • देश के कई राज्यों में कोविड और अब जीका के केस मिलने के बाद पूरी एहतियात बरतें.

हालांकि प्रशासन ने साफ किया है कि लोगों को घबराने और डरने की जरूरत नहीं है लेकिन मच्छर ब्रिडिंग को लेकर पूरी सावधानी बरतें. इलाज के बाद जीका वायरस से संक्रमित मरीज अब पूरी तरह से स्वस्थ हो चुका है और उसे अस्पताल से छुट्टी मिल गई है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button