ह्यूमन पैपिलोमा वायरस (HPV) का टीका सर्वाइकल कैंसर से बचाव के लिए काफी कारगर है. ये टीका लगाने की सही उम्र 9 से 14 साल के बीच मानी जाती है. लेकिन अगर आप इस उम्र में टीका नहीं लगवा पाई हैं, तो भी घबराने की बात नहीं है. 45 साल की उम्र तक आप ये टीका लगवा सकती हैं और पूरी तरह नहीं लेकिन कुछ हद तक सुरक्षा प्राप्त कर सकती हैं.
हर पांच में से एक सर्वाइकल कैंसर का मामला
एक अध्ययन के अनुसार दुनियाभर में होने वाले हर पांच में से एक सर्वाइकल कैंसर का मामला भारत में सामने आता है. यानी हर साल हजारों महिलाएं इस बीमारी की चपेट में आ जाती हैं. यही वजह है कि इस बीमारी से बचाव के लिए टीकाकरण को बढ़ावा दिया जा रहा है.
Also Read – टाइप करने से बेहतर है हाथ से लिखें, दिमाग को मिलेंगे गजब के फायदे
कब तक लगवाया जा सकता है टीका?
डॉक्टरों के मुताबिक, यद्यपि सबसे ज्यादा असर 9 से 14 साल के बीच टीका लगवाने से होता है, लेकिन 26 साल तक या ज्यादा से ज्यादा 45 साल तक भी यह टीका लगवाया जा सकता है. खासकर अगर आपने अब तक एचपीवी वायरस का संक्रमण नहीं किया है तो ये टीका आपको फायदा पहुंचा सकता है.
टीका लगवाने के बाद यह भी जरूरी
चाहे आपने टीका लगवाया हो या नहीं, नियमित रूप से सर्वाइकल कैंसर की जांच करवाना बहुत जरूरी है. इससे शुरुआती अवस्था में ही इस बीमारी का पता लगाकर इलाज किया जा सकता है.