लखनऊ के बलरामपुर अस्पताल में दिलाई गई तंबाकू से दूर रहने की प्रतिज्ञा

Lucknow News: बलरामपुर चिकित्सालय में “विश्व तंबाकू निषेध दिवस” पर जागरूकता कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर तंबाकू की लत छोड़ चुके लोगों को निदेशक डॉ. दिनेश कुमार द्वारा पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मानित किया गया। इन लोगों ने अपनी जीवन-यात्रा साझा की, जिसमें उन्होंने तंबाकू के दुष्परिणामों से जूझते हुए उससे छुटकारा पाने की प्रेरणादायक कहानियाँ बताईं।
तंबाकू एक धीमा जहर | World No Tobacco Day 2025
इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. एसके पांडेय ने तंबाकू के सेवन से होने वाली बीमारियों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह सिर्फ व्यक्तिगत नहीं बल्कि सामाजिक समस्या भी है। चिकित्सा अधीक्षक डॉ. हिमांशु चतुर्वेदी ने कहा कि चिकित्सालय में परामर्श (Counselling) एवं निकोटीन रिप्लेसमेंट थेरेपी जैसी सेवाओं के माध्यम से तंबाकू छोड़ने में मरीजों की निरंतर सहायता की जा रही है। निदेशक डॉ. दिनेश कुमार ने अपने संबोधन में कहा, “तंबाकू एक धीमा जहर है। इसे त्यागने का संकल्प लेना एक साहसिक कदम है और हम ऐसे सभी लोगों को सम्मानित करते हैं जिन्होंने इस दिशा में पहल की है। हमारा अस्पताल आने वाले समय में तंबाकू निषेध पर और भी प्रभावी जागरूकता अभियान चलाएगा।”
तंबाकू से दूर रहने की दिलाई गई प्रतिज्ञा | World No Tobacco Day 2025
इस अवसर पर डॉ. पीके श्रीवास्तव (नोडल अधिकारी, एनसीडी सेल), डॉ. चौधरी, डॉ. रुखसाना, डॉ. रजनी सहित अन्य वरिष्ठ चिकित्सक, अधिकारी, कर्मचारी, चिकित्सा विद्यार्थी एवं भारी संख्या में आमजन उपस्थित रहे। साथ ही इस दौरान हस्ताक्षर अभियान भी चलाया गया जिसमें उपस्थित लोगों ने तंबाकू से दूर रहने की प्रतिज्ञा की। अंत में सभी को शपथ दिलाई गई कि वे न केवल स्वयं तंबाकू से दूर रहेंगे, बल्कि दूसरों को भी इसके दुष्प्रभावों से अवगत कराते हुए इसे छोड़ने के लिए प्रेरित करेंगे। बलरामपुर चिकित्सालय द्वारा इस प्रयास को सभी ने सराहा और भविष्य में भी इस तरह के सामाजिक सरोकार वाले कार्यक्रमों की निरंतरता बनाए रखने की अपेक्षा की गई।