स्वास्थ्य और बीमारियां

Rare Skin Problem से जूझ रहे हैं एक्टर Vijay Varma, जानिए इससे बचने के उपाय

फिल्‍म इंडस्‍ट्री में अपनी एक्टिंग का लोहा मनवा चुके एक्टर विजय वर्मा (Actor Vijay Varma) किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं। वह बॉलीवुड एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया को डेट कर रहे हैं और जल्‍द ही उनसे शादी करने की खबरें भी हैं। मगर, क्या आप जानते हैं कि विजय वर्मा एक रेयर स्किन प्रॉब्लम (Rare Skin Problem) से जूझ रहे हैं। इसी समस्‍या की वजह से उनके चेहरे पर भी दाग (White spots) नजर आते हैं और इसे छुपाने के लिए उन्हें मेकअप का सहारा लेना पड़ता है।

हाल ही में एक वेब सीरीज प्रमोशन के दौरान अभिनेता विजय वर्मा ने खुद खुलासा किया है कि वह विटिलिगो बीमारी से परेशान हैं। इस बीमारी के कारण उनके चेहरे पर भी सफेद दाग नजर आते हैं और उसे छुपाने के उन्हें मेकअप का सहारा लेना पड़ता है।

क्‍या है विटिलिगो बीमारी? (What is Vitiligo Disease?)

विटिलिगो यानी कि सफेद दाग की समस्या एक रेयर बीमारी है, जिससे शरीर के किसी भी हिस्से में पिगमेंटेशन के कारण त्वचा का असली रंग खत्म होने लगता है और सफेद पैच बनने लगते हैं। डॉक्टर के अनुसार, विटिलिगो में शरीर के अंदर मेलानिन का प्रोडक्शन कम करने वाले सेल्स धीरे-धीरे खत्म होने लगते हैं, जिसकी वजह से त्वचा पर सफेद दाग दिखाई देते हैं।

विटिलिगो से बचने के उपाय (Ways to prevent vitiligo)

विटिलिगो का कोई सटीक इलाज अभी तक नहीं है। जो भी इलाज मौजूद है, वह सिर्फ इसे फैलने से रोकते हैं। विटिलिगो के शुरुआती लक्षण नजर आने पर दवाई और क्रीम के जरिए इसे ठीक करने की कोशिश की जाती है। इसके लिए लेजर थेरेपी (Laser Therapy) का भी सहारा लिया जाता है।

इसके अलावा जब किसी व्यक्ति के शरीर में ये फैलना पूरी तरह से बंद हो जाता है तो नैरो बैंड थेरेपी भी दी जा सकती है। इसके अलावा एक्साईमर लेजर में यूवीबी रोशनी के जरिए त्वचा में मेलानिन का प्रोडक्शन बढ़ाकर उसका असली रंग वापस लाया जा सकता है, इससे सफेद दाग को फैलने से रोका जा सकता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button