ग्रूमिंग टिप्सडाइट और फिटनेसपरवरिशपोषणवेब स्टोरीज

इस रेसिपी के बारे में जानकर फेंकना छोड़ देंगे तरबूज के छिलके

Tarbooz ke Chilke Ki Sabji: गर्मी के मौसम में बाजार में तरबूज आना शुरू हो गए हैं। तरबूज के सेवन से न सिर्फ शरीर को ठंडर मिलती है, बल्कि ये आपको लू से बचाती है। तरबूज को विभिन्न तरह से खाया जा सकता है। बहुत से लोग इसे ऐसे ही सलाद के रूप में खाते हैं तो वहीं बहुत से लोग इसका सेवन जूस के रूप में करते हैं।

How To Remove Mobile Addiction From Kids | Baccho ko Mobile Se Door Kaise Rakhe

तरबूज खाने के बाद इसके छिलके हर कोई फेंक देता है। पर, क्या आप जानते हैं कि तरबूज के छिलकों से भी एक स्वादिष्ट रेसिपी को तैयार किया जा सकता है। इस लेख में हम आपको तरबूज से बनने वाली सब्जी के बारे में बताएंगे। यदि आपने एक बार इसकी सब्जी बनाकर खा ली, तो आप कभी दोबारा तरबूज के छिलके फेकेंगे नहीं।

तरबूज के छिलकों की सब्जी बनाने का सामान | Tarbooz ke Chilke Ki Sabji

  • तरबूज के छिलके का सफेद भाग
  • सरसों का तेल
  • हींग – 1 चुटकी 
  • जीरा – 1/2 चम्मच 
  • हल्दी – 1/2 चम्मच 
  • नमक – स्वादानुसार 
  • लाल मिर्च पाउडर – 1/2 चम्मच 
  • गरम मसाला – 1/4 चम्मच 
  • हरी मिर्च – 1
  • अदरक – 1/2 चम्मच
  • हरा धनिया

सब्जी बनाने की विधि | Tarbooz ke Chilke Ki Sabji

तरबूज के छिलके की सब्जी बनाने के लिए आपको सबसे पहले तरबूज के छिलके के सफेद भाग को छोटे-छोटे टुकड़ों में काट लेना है। इसके लिए छिलके के हरे भाग को छीलकर हटा दें। इसके बाद अब एक कढ़ाई में थोड़ा सा सरसों का तेल गर्म करें। इसके बाद इसमें थोड़ा सा जीरा डालें और इसे सुनहरा होने तक भूनें। जब ये भुन जाए तो इसमें हींग डालें। इसके बाद तेल में कद्दूकस की हुई अदरक और बारीक कटी हरी मिर्च डालें और इसे मिक्स करें। इसके बाद इस कढ़ाई में हल्दी, लाल मिर्च पाउडर और नमक डालें। इस मसाले को कुछ देर कर भूनें और फिर उसमें कटे हुए तरबूज के छिलके डाल दें।

अब इसमें नमक और गरम मसाला डालें और मिक्स करें। आखिर में थोड़ा सा पानी देरकर इसे ढक दें और कम से कम दस मिनट तक पकने दें। जब ये पूरी तरह से गल जाए तो इसमें ऊपर से बारीक कटा हरा धनिया डालें। बस ये तरबूज के छिलकों की सब्जी अब परोसने के लिए तैयार है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button