हम में से अधिकतर लोग जब अपने बालों को धोते हैं तो तौलिए से पोंछकर सुखाते हैं, कुछ लोग हवा लगकर ऐसे ही सुखाते हैं, जबकि कुछ लोग हेयर ड्रायर का इस्तेमाल करने हैं। हवा लगने पर भी बाल अपने आप सूख ही जाते हैं, जबकि कुछ लोग बाल सुखाने के लिए हेयर ड्रायर (Hair Dryer) का इस्तेमाल करते हैं, जिससे जल्दी सुखा सकें।
औरंगाबाद स्थित मेकओवर क्लिनिक में ट्राइकोलॉजिस्ट डॉक्टर गोविंद भारतीय कहते हैं कि बालों को दोनों तरीके से सुखाया जा सकता है। हालांकि, दोनों के ही अपने फायदे और नुकसान हैं। पहले बात नेचुरल तरीके से बालों को सुखाने की यानी उन्हें एयर ड्राई करने की। बालों को एयर ड्राई करना आसान है, बस अपने गीले बालों को खुला छोड़ दें। थोड़ी हवा, थोड़ी धूप से वो रूम टेम्प्रेचर पर ही सूख जाएंगे। इस तरीके से बाल सुखाने पर उनमें प्राकृतिक नमी बरकरार रहती है, जो बालों के लिए अच्छा है।
गीले बालों को कंघी न करें
अगर आपने बालों पर कलर किया है तो उन्हें एयर ड्राई ही करना चाहिए। ऐसा करने पर बालों का रंग लंबे समय तक बना रहता है। फिर आपको बार-बार बाल कलर करवाने की जरूरत नहीं पड़ती। हालांकि, एयर ड्राई करने पर बालों को सूखने में काफी ज्यादा समय लगता है। वहीं, जब आप गीले बालों पर कंघी करते हैं या उन्हें छूते हैं तो उनके टूटने का चांस भी बढ़ जाता है, इसलिए गीले बालों को कंघी न करें।
यह भी पढ़ें: सावधान! अगर शरीर में है इस Vitamin की कमी तो महसूस होगी कमजोरी और फूल जाएगी सांस
बालों को ब्लो ड्राई करना
डॉक्टर गोविंद बताते हैं कि ब्लो ड्राई (Blow Dry) में हेयर ड्रायर के जरिए बालों पर गर्म हवा फेंकी जाती है, जिससे वो कुछ ही मिनटों में सूख जाते हैं। हेयर ड्रायर के इस्तेमाल से बाल चिकने और चमकदार नजर आते हैं। मगर, बालों को ब्लो ड्राई करते वक्त कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी है वरना हीट से स्कैल्प और बालों को नुकसान पहुंच सकता है। बाल कमजोर और रूखे हो सकते हैं। जब भी ब्लो ड्राई करें तो ड्रायर को अपने बालों से लगभग 6 इंच की दूरी पर रखें और हीट सेटिंग लो कर दें।
आमतौर पर, हेयर ड्रायर में टेम्प्रेचर से जुड़ी तीन तरह की सेटिंग होती हैं- लो, मीडियम और हाई। मीडियम और हाई सेटिंग करने पर ज्यादा गर्म हवा निकलती है, जो बालों को नुकसान पहुंचा सकती है। इसलिए, हेयर ड्रायर को हमेशा लो टेम्प्रेचर पर ही इस्तेमाल करें। अगर आप कहीं जाने की जल्दी में हैं, किसी फंक्शन में जाना है तो ही बालों को ब्लो ड्राई करें। अगर कहीं जाने की जल्दी नहीं है तो बालों को एयर ड्राई ही होने दें।