ग्रूमिंग टिप्सडाइट और फिटनेसपरवरिशपोषणवेब स्टोरीजस्पेशलिस्टस्वास्थ्य और बीमारियां
Trending

Alert: एड़ियों-टखनों के दर्द और सूजन से हैं परेशान? न करें इग्नोर, हो सकता है ये संकेत

Weight Loss and High Cholesterol Controlling Tips: सुबह खाली पेट पिएं इस मसाले का पानी, कई समस्याओं का रामबाण इलाज

Pain And Swelling in Ankles: लाइफस्टाइल और खान-पान की गड़बड़ी ने कई प्रकार की बीमारियों के खतरे को बढ़ा दिया है। डॉक्टर कहते हैं, अगर हम कम उम्र से ही दिनचर्या को ठीक रखने वाले उपाय कर लें तो इससे बीमारियों से बचाव हो सकता है, वहीं अगर जागरूकता के साथ शरीर के लक्षणों पर ध्यान दे लें तो इससे बीमारियों के गंभीर रूप लेने का जोखिम कम हो सकता है। बीमारियों की स्थिति में हमारा शरीर हमेशा छोटे-छोटे संकेत देता है, जिनपर अगर समय रहते ध्यान दे लिया जाए और इनका इलाज हो जाए तो गंभीर खतरों को टाला जा सकता है। उदाहरण के लिए आंखों में पीलापन (पीलिया) होना लीवर की बीमारियों का संकेत माना जाता है, तो अचानक से नजर धुंधली होना शुगर बढ़ने का संकेत माना जाता है। क्या आप जानते हैं कि एड़ियों और टखनों में होने वाली दिक्कतें भी गंभीर समस्याओं की तरफ इशारा हो सकती हैं, जिसे बिल्कुल भी अनदेखा नहीं किया जाना चाहिए।

क्या आपको भी एड़ियोंटखनों में रहती है दिक्कत? | Pain And Swelling in Ankles

क्या आप जानते हैं कि अगर एड़ियां बार-बार फट रही हैं, तो ये सिर्फ ठंडे मौसम या धूल-मिट्टी की वजह नहीं है, बल्कि यह डायबिटीज, थायरॉइड या शरीर में खून की कमी की निशानी हो सकती है। एड़ियों में लगातार सूजन दिल या किडनी की गड़बड़ी का इशारा देती है। वहीं एड़ियों का दर्द कई बार गठिया या यूरिक एसिड बढ़ने की कहानी कहता है। एड़ियों के साथ-साथ टखनों में भी होने वाली दिक्कतों को भी अनदेखा नहीं किया जाना चाहिए। कई बार ये हृदय रोग या लिवर की समस्याएं की तरफ भी इशारा हो सकता है।

टखनों में होने वाली समस्याओं को करें अनदेखा | Pain And Swelling in Ankles

स्वास्थ्य विशेषज्ञ कहते हैं, अगर आपके टखनों में अक्सर दर्द या सूजन की समस्या रहती है तो इसे अनदेखा नहीं किया जाना चाहिए। अगर यह दर्द लंबे समय तक बना रहे, तो विशेषज्ञों का कहना है कि यह दो जानलेवा स्थितियों का संकेत हो सकता है – फैटी लिवर रोग या हार्ट फेलियर। टखनों में दर्द-सूजन की स्थिति को एडिमा के नाम से भी जाना जाता है। आमतौर पर रक्त वाहिकाओं में होने वाली समस्याओं के कारण ये दिक्कत होती है। हालांकि, अगर यह लंबे समय तक बना रहे, तो डॉक्टर की सलाह जरूर ले लेनी चाहिए।

पैरों से पहचानें बीमारी, इन Warning Signs को ज्यादातर लोग कर देते इग्नोर -  signs in your feet what your feet say about your health-mobile

हृदय रोगहार्ट फेलियर का संकेत | Pain And Swelling in Ankles

टखनों में अगर सूजन या दर्द की समस्या काफी समय से बनी हुई है तो इसे इग्नोर न करें, ये हार्ट फेलियर का संकेत हो सकता है। हार्ट फेलियर तब होता है जब आपका हृदय शरीर में रक्त को ठीक से और प्रभावी ढंग से पंप नहीं कर पाता। डॉक्टरों का कहना है कि इसके कारण सीने में तकलीफ और सांस लेने में तकलीफ के अलावा पैरों, टखनों और टखनों में सूजन की भी दिक्कत हो सकती है। आमतौर पर कंजेस्टिव हार्ट फेलियर के कारण हृदय के एक या दोनों निचले कक्ष रक्त पंप करना बंद कर देते हैं। इसके कारण खून पैरों-टखनों में जमा होने लग जाता जाता है जिसके कारण इनमें सूजन और दर्द की दिक्कत हो सकती है।

लिवर रोग की बीमारी के कारण भी होती हैं ये दिक्कतें | Pain And Swelling in Ankles

टखनों में सूजन-दर्द की समस्या का एक कारण लिवर से संबंधित रोग-फैटी लिवर भी हो सकता है। फैटी लिवर रोग में आपके लिवर में अतिरिक्त चर्बी जमा होने लग जाती है। डॉक्टरों का कहना है कि एडिमा की समस्या पोर्टल हाइपरटेंशन के बढ़ते दबाव के कारण होती है, जो फैटी लिवर रोग से जुड़ी लिवर क्षति के कारण होता है। इस दबाव के कारण आसपास के ऊतकों में तरल पदार्थ जमा हो जाता है, जिससे सूजन आ जाती है। फैटी लिवर का समय पर पहचान और इलाज जरूरी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button