Alert! सामान्य से दिखने वाले लक्षण हो सकते हैं Depression जैसी गंभीर बीमारी का संकेत

स्वास्थ्य विशेषज्ञों के अनुसार, डिप्रेशन (Depression) को डिटेक्ट करने में जितनी ज्यादा देर होती है, सेहत को उतना ही अधिक नुकसान पहुंचता है। इसलिए समय रहते डिप्रेशन के लक्षणों पर ध्यान देना बेहद जरूरी हो जाता है। हर समय उदासी महसूस होना या खुशी के मौके पर भी खुशी महसूस न होना, इस तरह का लक्षण डिप्रेशन की तरफ इशारा कर सकता है। किसी भी काम को करने में इंटरेस्ट न आना, हर समय चिंता होना, फोकस करने में दिक्कत महसूस होना, फैसले न ले पाना, अगर आपको भी इस तरह के लक्षण दिखाई दे रहे हैं तो आपको तुरंत सावधान हो जाना चाहिए।
थकावट और चिड़चिड़ापन | Symptoms of Depression
डिप्रेशन के कारण शरीर में हर समय थकान और कमजोरी महसूस हो सकती है। इसके अलावा अक्सर चिड़चिड़ापन महसूस होना भी डिप्रेशन का संकेत साबित हो सकता है। नींद न आना या फिर बहुत ज्यादा नींद आना, भूख न लगना या फिर बहुत ज्यादा भूख लगना, इस तरह के लक्षण भी डिप्रेशन की तरफ इशारा कर सकते हैं। इसके अलावा डिप्रेशन से जूझ रहे मरीज खुद को बेकार समझने लगते हैं।
यह भी पढ़ें: शरीर के इन हिस्सों में दर्द हो तो Kidney खराब होने का हो सकता है संकेत
जरूरी है डॉक्टर से कंसल्ट करना | Symptoms of Depression
अकेले रहना और अपनी बात किसी के साथ भी शेयर न कर पाना, इस तरह का लक्षण भी खतरे की तरफ इशारा कर सकता है। अगर आपको इस तरह के लक्षण एक साथ महसूस हो रहे हैं, तो आपको बिना देरी किए किसी अच्छे डॉक्टर से कंसल्ट कर लेना चाहिए वरना आपको लेने के देने पड़ सकते हैं।