ग्रूमिंग टिप्सडाइट और फिटनेसपरवरिशपोषणवेब स्टोरीज
सोने से पहले चेहरे पर लगाइए ये चीज़ें, सुबह सूरज सा चमकेगा फेस

Skin Care Tips: अक्सर हम स्किन केयर करते वक्त समय का ध्यान रखना भूल जाते हैं। जबकि जो भी लोग स्किन केयर रूटीन फॉलो करते हैं, उन्हें ये पता होना चाहिए कि रात के समय किया गया स्किन केयर त्वचा को ज्यादा फायदा पहुंचाता है। दरअसल, ऐसा माना जाता है कि रात के समय त्वचा खुद को हील करती है और रिपेयर करती है। ऐसे में यदि आप रात में अपनी त्वचा पर कुछ लगाएंगे तो इससे आपकी त्वचा सुबह तक खिल उठेगी।
यहां हम आपको कुछ ऐसी ही चीजों के बारे में बताने जा रहे हैं। इन चीजों को आप रात में अपने चेहरे पर अप्लाई कर सकते हैं। इसके बाद सुबह तक आपकी स्किन खिल उठेगी। आइए आपको इन सस्ती चीजों के बारे में बताते हैं।
- एलोवेरा जेल: यदि आपके चेहरे पर दाग-धब्बे हैं तो आप चेहरे पर रात के समय एलोवेरा जेल अप्लाई कर सकते हैं। इसे अप्लाई करने के लिए सबसे पहले अपनी स्किन को अच्छी तरह से साफ कर लें। अब हाथों में एलोवेरा जेल लेकर उसे अपने चेहरे पर लगाएं। इसे आप रातभर के लिए ऐसे ही छोड़ सकते हैं। इससे आपका चेहरा सुबह तक खिल उठेगा।

- गुलाब जल और ग्लिसरीन: यदि आपका चेहरा काफी रूखा है तो आप इन दोनों चीजों के मिश्रण को अपने चेहरे पर लगा सकते हैं। हर रोज सोने से पहले अपने चेहरे, हाथ और पैरों में गुलाब जल और ग्लिसरीन का मिश्रण लगाएं। इसके लिए आप दोनों चीजों को बराबर लेकर मिक्स कर लें। अब इसे हर रोज अप्लाई करें। इसके इस्तेमाल से एक तो आपका चेहरा खिल उठेगा, दूसरा त्वचा मॉइश्चराइज रहेगी।

- नारियल का तेल: लोगों को लगता है कि नारियल तेल सिर्फ सर्दी के मौसम में फायदा करता है, जबकि ऐसा नहीं हैं। इसका इस्तेमाल यदि आप गर्मी के मौसम में भी करेंगे, तो इससे आपकी त्वचा हाइड्रेट रहेगी। ये एंटी-एजिंग और एंटी-बैक्टीरियल गुणों से भरपूर होता है, जिससे त्वचा के दाग-धब्बे भी गायब होते हैं।
