परवरिश

क्या आप एक अच्छे माता-पिता हैं? इन बातों से आप की होगी पहचान

एक अच्छा माता-पिता वह होता है, जो अपने बच्चे के शारीरिक, भावनात्मक और बौद्धिक विकास करने में मदद करें। एक अच्छा माता-पिता बनना एक आजीवन प्रयास है, जो चुनौतियों, खुशियों और निरंतर सीखने का सफर होता है। वैसे, तो अच्छे माता-पिता बनने का कोई सेट फार्मूला नहीं होता है लेकिन कुछ गुण और कार्य यह संकेत दे सकते हैं कि आप सही रास्ते पर हैं।

माता- पिता वैसे, तो पूरी ताकत लगा देते हैं कि बच्चों को सही परवरिश मिलें। बहुत बार पेरेंट्स पर सोसायटी और परिवार का इतना प्रेशर होता हैं कि वह अच्छे माता-पिता बनने का टैग लेने के लिए बच्चों को ज्यादा ही डांटते हैं। ऐसा करने से बच्चों और पेरेंट्स के बीच गैप भी आ सकता हैं। आप भी जानना चाहते होगे कि अच्छ माता-पिता कैसे होते हैं, तो आपको बता दें। अगर आपमें ये क्वालिटी है, तो आप एक अच्छे माता-पिता है।

बच्चे को बिना शर्त प्यार देना
एक अच्छे माता-पिता होने का सबसे जरूरी चीज होती हैं। अपने बच्चे को बिना शर्त प्यार और समर्थन देना। इसका मतलब है कि अपने बच्चे को उसके वास्तविक स्वरूप के लिए उसे प्यार करें, न कि केवल उसकी उपलब्धियों या व्यवहार के लिए। पेरेंट्स अगर ऐसा करते हैं, तो उन्हें भावनात्मक सपोर्ट के साथ बच्चों का पेरेंट्स पर भरोसा भी बढ़ता है।

आपसी बातचीत
आपसी बातचीत किसी भी समस्या को आसानी से हल कर सकती है। लेकिन बातचीत करते समय इस बात का विशेष ख्याल रखें कि सिर्फ आप ही न कहें। बच्चों की भी सुनें और साथ ही ऐसा माहौल तैयार करें कि बच्चा आपसे कोई बात कहने में न हिचकें।

अनुशासन
जी हां, कई बार पेरेंट्स अच्छे माता-पिता बनने के चक्कर में कोई मैनर्स या अनुशासन नहीं सीखा पाते हैं। जिस कारण कई बार बच्चे किसी भी बात को नहीं मानते हैं साथ ही कोई काम समय पर भी नहीं करते हैं। इस समस्या को दूर करने के लिए बच्चों को अनुशासन में रहने के लिए प्रेरित करें।

उदाहरण के द्वारा बच्चों को समझाएं
ऐसा बहुत बार होता हैं कि बच्चे को कोई बात कितना भी समझा लो वो नहीं समझता है। लेकिन कई बार उससे संबंधित कोई चीज देखता हैं, तो वह जल्दी सीखता है। ऐसे में आप बच्चो को, जो भी सीखाना चाहते हैं वह खुद करके दिखाएं। सकारात्मक उदाहरण स्थापित करने से बच्चे जल्दी सीखते हैं।

बच्चों के साथ समय बिताए
आज की व्यस्त जिदंगी में ये थोड़ा मुश्किल हो सकता है। लेकिन कोशिश करें कि हफ्ते में 1 दिन बच्चों के साथ बिताए। कोशिश करें कि रोज डिनर साथ ही करें। डिनर टेबल पर उनकी रूटिन के बारे में उनसे बातचीत करें। बच्चों के साथ ऐसे गेम खेलें, जो बच्चे को पसंद हो।

इन बातों को ध्यान में रखकर आप अच्छे माता-पिता बन सकते हैं। साथ ही ध्यान रखें कि माता-पिता के बच्चों को अनुशासन के साथ प्यार की भी उतनी ही आवश्यकता होती है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button