स्वास्थ्य और बीमारियां

कहीं आप भी तो इन लक्षणों को नहीं कर रहे इग्‍नोर, लंग्स में ट्यूमर बनने के हो सकते हैं संकेत

अगर हमारे शरीर में किसी प्रकार की बीमारी पैदा हो रही होती है तो इसके लक्षण हमें पहले ही नजर आने लगते हैं। बस, बात होती है ध्‍यान देने की। फेफड़ों में ट्यूमर (Lung Tumor) बनना बेहद गंभीर कंडीशन है। इसका सबसे पहला और बड़ा कारण तंबाकू और स्मोकिंग है। नॉन-स्मोकर्स में भी यह देखने को मिल सकता है। बीते कुछ समय में लंग्स में ट्यूमर या लंग्स कैंसर (Lung Cancer) के मामले तेजी से बढ़े हैं। यह बीमारी किसी भी उम्र में हो रही है और इस कारण से जान जाने का भी खतरा है।

स्‍वास्‍थ्‍य विशेषज्ञों के मुताबिक, फेफड़ों में ट्यूमर बनने के कई लक्षण होते हैं, जो रोज-रोज दिखते हैं। मगर, अक्सर लोग इन्हें इग्नोर कर देते हैं। इसकी वजह से मामला गंभीर हो जाता है। ऐसे में इन लक्षणों को कभी भी नजरअंदाज नहीं करना चाहिए।

फेफड़ों में ट्यूमर बनने पर दिखने वाले लक्षण (Lung Tumor Symptoms)

सांस लेने में परेशानी

फेफड़ों में ट्यूमर बनने से सांस लेने में परेशानी हो सकती है। अगर आपको भी यह समस्या लगातार हो रही है तो तुरंत सावधान हो जाइए, वरना खतरा बढ़ सकता है। ऐसी स्थिति में बिना देर किए डॉक्टर के पास जाना चाहिए।

लगातार और लंबे समय से खांसी आना  

अगर लगातार और लंबे समय से खांसी आ रही है तो तुरंत चेकअप करवा लें, क्योंकि ये फेफड़ों में ट्यूमर बनने का संकेत हो सकता है। खांसी की कई अन्य वजहें भी हो सकती हैं, लेकिन कई बार ये लंग्स में कैंसर भी हो सकता है।

छाती में लगातार दर्द होना

छाती में लगातार दर्द होना भी फेफड़ों में ट्यूमर बनने का लक्षण हो सकता है। अगर आप भी ऐसी समस्या से जूझ रहे हैं तो सावधान हो जाइए। कई बार छाती में दर्द को लोग एसिडिटी समझ लेते हैं, जो बाद में चलकर भयानक रूप ले सकती है।

वजन कम होना

फेफड़ों में ट्यूमर बनने से बिना किसी कारण अचानक से वजन कम हो सकता है। अगर आपमें भी यह समस्या है तो अनदेखा न करें, क्योंकि 80% मरीजों में लंग कैंसर का पता देरी से चलता है, जिसकी वजह से इलाज नहीं हो पाता है और जान तक जा सकती है।

थोड़े काम में ही थकान होना

अगर थोड़ा ही काम करके थकान हो जाती है और सांस फूलने लगती है तो ये फेफड़ों में ट्यूमर बनने या लंग्स कैंसर के लक्षण हो सकते है। फेफड़ों के कमजोर होने पर ऑक्सीजन सही तरह अपना काम नहीं कर पाती है और इस तरह की दिक्कतें नजर आती हैं।

फेफड़ों में ट्यूमर बनने के कारण (Lung Tumor Reason)

धूम्रपान करना फेफड़ों में ट्यूमर बनने का एक प्रमुख कारण है।

एयर पॉल्यूशन भी फेफड़ों में ट्यूमर बनने का एक कारण हो सकता है।

जेनेटिक्स यानी फैमिली हिस्ट्री भी इसका एक कारण है।

फेफड़ों में ट्यूमर का इलाज (Lung Tumor Treatment)

एक्स-रे करके डॉक्टर फेफड़ों में ट्यूमर का पता लगाते हैं।

सीटी स्कैन से भी इस बीमारी का पता चलता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button