गर्भावस्थाग्रूमिंग टिप्सडाइट और फिटनेसपरवरिशपोषणवेब स्टोरीजस्पेशलिस्टस्वास्थ्य और बीमारियां
Trending

Blood Circulation: धमनियों को हेल्दी रखने वाले पांच फूड्स, जो शरीर में बढ़ाते हैं ब्लड सर्कुलेशन

Foods For Blood Circulation: आज की लाइफस्टाइल और खाने की आदतों के कारण हार्ट हेल्थ को अक्सर नजरअंदाज कर दिया जाता है. वहीं समय के साथ धमनि‍यां भी सिकुड़ने लगती है. जब तक कोई गंभीर समस्या नहीं होती तब तक हम हार्ट हेल्‍थ पर ध्यान भी नहीं देते. ऐसे में धमनियों में जमा प्लाक समय के साथ सख्त हो जाता है. जिसे एथेरोस्क्लेरोसिस कहा जाता है. यह दिल का दौरा, स्ट्रोक और हाई ब्लड प्रेशर जैसी समस्याओं का कारण बन सकता है. लेकिन खानपान में बदलाव करके आप धमनियों की सुरक्षा कर सकते हैं और शुरुआती लेवल पर होने वाली नुकसान को भी कम कर सकते हैं. ऐसे में चलिए आज हम आपको बताते हैं ऐसे पांच फूड्स जो धमनियों को साफ करते हैं और ब्लड सर्कुलेशन को बढ़ाते हैं .

ओट्स है बढ़िया आप्शन | Foods For Blood Circulation

ओट्स में बीटा ग्‍लूकल नामक सॉल्युबल फाइबर प्रचुर मात्रा में पाया जाता है जो खराब कोलेस्ट्रॉल को कम करने में मदद करता है. रिसर्च के अनुसार ओट्स का नियमित सेवन कुल कोलेस्ट्रॉल और खराब कोलेस्ट्रॉल लेवल को लगभग 5 से 7 प्रतिशत तक घटा सकता है. बीटा ग्लूकॉन धमनियों में प्लाक बनने से भी रोकता है. साथ ही ओट्स खाने से पाचन स्वास्थ्य बेहतर होता है और ब्लड शुगर कंट्रोल रहता है, जो हार्ट हेल्थ के लिए भी फायदेमंद है. एक्सपर्ट्स बताते हैं कि इंस्टेंट ओट्स की जगह स्टील कट या होल रोल्ड ओट्स का सेवन करना ज्यादा फायदेमंद रहता है.

पोषक तत्व का खजाना है मोरिंगा | Foods For Blood Circulation

मोरिंगा या सहजन पोषक तत्व का खजाना माना जाता है. इसमें एंटीऑक्सीडेंट विटामिन और बायोएक्टिव कंपाउंड्स होते हैं जो धमनियों के स्वास्थ्य को बढ़ावा देते हैं. इसमें पाई जाने वाली क्वेरसेटिन जैसे शक्तिशाली एंटीऑक्सीडेंट सूजन को कम करते हैं और ब्लड सेल्स की लचक बढ़ाकर ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करते हैं. मोरिंगा अच्छे कोलेस्ट्रॉल को बढ़ाकर शरीर में कोलेस्ट्रॉल का संतुलन भी बनाए रखता है. इसे सुबह पाउडर के रूप में, चाय में या फिर सब्जियों में मिलाकर खाया जा सकता हैं.

सहजन है गुणों का खजाना, सेहत के साथ-साथ मिलती है खूबसूरती भी - moringa know  the many benefits of this plant tlif - AajTak

अखरोट भी फायदेमंद | Foods For Blood Circulation

अखरोट अल्फा-लिनोलेनिक एसिड का अच्छा स्रोत माना जाता है. रोजाना कुछ अखरोट खाने से बैड कोलेस्ट्रॉल कम करने, ब्लड प्रेशर घटाने और सूजन कम करने में मदद मिलती है. अखरोट का सेवन विशेष रूप से हाई ब्लड प्रेशर वाले लोगों के लिए फायदेमंद होता है. हालांकि यह कैलोरी में हाई होता है इसलिए इसकी मात्रा का ध्यान रखना होता है.

मेथी भी है बड़े काम की | Foods For Blood Circulation

भारतीय रसोई में मेथी सामान्य मानी जाती है, लेकिन इसके बीज और पत्ते हार्ट हेल्थ के लिए बहुत फायदेमंद होते हैं. मेथी के बीजों में ऐसे कंपाउंड होते हैं जो कोलेस्ट्रॉल लेवल को काफी हद तक घटा सकते हैं. रोजाना मेथी का सेवन करने वाले लोगों में बेहतर लिपिड प्रोफाइल देखा जाता है. मेथी के बीज को रात भर पानी में भिगोकर सुबह खाया जा सकता है. इसके अलावा इसकी पत्तियों को सब्जियों या दाल में मिलकर भी खाया जा सकता है.

हार्ट हेल्थ के लिए बढ़िया है करी पत्ता | Foods For Blood Circulation

करी पत्ता केवल स्वाद बढ़ाने के लिए नहीं बल्कि हार्ट हेल्थ के लिए भी बेहतरीन माने जाते हैं. इसमें एंटीऑक्सीडेंट और फाइबर होते हैं जो कोलेस्ट्रॉल के ऑक्सीकरण को कम करते हैं और ब्लड सर्कुलेशन में सुधार लाते हैं. करी पत्तों में कैम्पफेरोल होता है, जो सूजन को कम करता है और बैड कोलेस्ट्रॉल को कंट्रोल करता है. करी पत्तों को चटनी के रूप में या फिर सूप या सब्जियों में शामिल किया जा सकता है. इसके अलावा इसके सेवन से ब्लड शुगर भी कंट्रोल में रहता है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button