ग्रूमिंग टिप्सपरवरिशपोषणवेब स्टोरीजस्पेशलिस्टस्वास्थ्य और बीमारियां
Trending

Breast Feeding Week 2025: इनर व्हील क्लब ऑफ़ अभ्युदय ने लिया ‘स्वस्थ मां, स्वस्थ शिशु’ को घर-घर पहुंचाने का संकल्प

प्राथमिक पाठशाला में पर्यावरण विषयक चित्रकला प्रतियोगिता का भी आयोजन

Breast Feeding Week 2025: इनर व्हील क्लब ऑफ़ अभ्युदय द्वारा ब्रेस्ट फीडिंग वीक का आयोजन प्राथमिक विद्यालय (कमता चिनहट, लखनऊ) में किया गया। इस कार्यक्रम में आंगनबाड़ी संस्था के सहयोग से महिलाओं और माताओं को स्तनपान के महत्व के प्रति जागरूक किया गया। इस अवसर पर स्वास्थ्य विशेषज्ञ डॉ. रानू सिंह ने उपस्थित महिलाओं को स्तनपान के लाभ, सही तरीके और इससे जुड़ी आवश्यक जानकारियां दीं। उन्होंने बताया कि जन्म के पहले घंटे में स्तनपान करवाना शिशु के जीवन की रक्षा करता है और यह माँ और बच्चे दोनों के लिए लाभकारी है। कार्यक्रम का नेतृत्व क्लब की अध्यक्ष डॉ. मीनाक्षी सिंह ने किया। क्लब की सचिव सुबुही अल्वी भी उपस्थित रहीं। कार्यक्रम का उद्देश्य ‘स्वस्थ माँ, स्वस्थ शिशु’ की सोच को समाज तक पहुँचाना और महिलाओं को जागरूक करना था।

Breast Feeding Week 2025: इनर व्हील क्लब ऑफ़ अभ्युदय ने लिया ‘स्वस्थ मां, स्वस्थ शिशु’ को घर-घर पहुंचाने का संकल्प
प्राथमिक पाठशाला में पर्यावरण विषयक चित्रकला प्रतियोगिता का भी आयोजन

Monsoon Special: जरा सी लापरवाही और सीधा अस्पताल का सफर! बचना है तो इनसे रहो दूर

प्राथमिक पाठशाला में पर्यावरण विषयक चित्रकला प्रतियोगिता का भी आयोजन | Breast Feeding Week 2025

 

वहीँ, अध्यक्ष डॉ. मीनाक्षी सिंह के नेतृत्व में प्राथमिक पाठशाला में “पर्यावरण” विषय पर चित्रकला प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया गया। इस आयोजन का उद्देश्य बच्चों में पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता बढ़ाना और उनकी रचनात्मक प्रतिभा को निखारना था। प्रतियोगिता में बच्चों ने वृक्षारोपण, जल संरक्षण, स्वच्छता और हरित जीवन जैसे विषयों को रंगों के माध्यम से सुंदर ढंग से प्रस्तुत किया। क्लब की सचिव सुबूही अल्वी, संपादिका विभा सिंह एवं अन्य सदस्यों की उपस्थिति में बच्चों को प्रोत्साहित किया गया और प्रतिभागियों को पुरस्कार प्रदान किए गए साथ में मेरी किताब का वितरण किया गया।  इस अवसर पर क्लब की सदस्यों ने बच्चों के साथ संवाद करते हुए उन्हें पर्यावरण की सुरक्षा के लिए प्रेरित किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button