ग्रूमिंग टिप्सस्वास्थ्य और बीमारियां

Chemical Poison: मच्छर भगाने की दवा से लेकर किन-किन चीजों से जिंदगी में घुल रहा ज़हर, बचाव भी जानें?

Harmful Effects Of Chemical Poison: दुनियाभर में घर हो, ऑफिस हो या बाजार हर जगह कैमिकल का जाल बिछा है। साफ-सफाई, खुशबू और चमक ये सब तो मिल रहा है, लेकिन इसके पीछे हमारी सेहत कीमत भी चुका रही है। बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक कोई भी सुरक्षित नहीं है। हम सब साफ-सफाई और फ्रेशनैस पर काफी ध्यान देते हैं। घर हो या ऑफिस, हर जगह हमें मॉस्किटो रिपलैंट, टॉयलेट क्लीनर, रूम फ्रेशनर, हैंडवॉश, डिटरजेंट, बॉडी सोप-शैम्पू और पेस्ट कंट्रोल जैसे प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करना पड़ता है।

और कोई शक नहीं कि ये चीजें हमारी जिंदगी को आसान और आरामदायक तो बनाती हैं। लेकिन, ये हमें नहीं पता होता है कि इनमें छिपे कैमिकल्स हमारी सेहत पर कितना गहरा असर डालते हैं? अब रूम फ्रेशनर को ही ले लीजिए। इनमें इस्तेमाल होने वाले ‘फेथ-लेट्स’ (Phthalate) और आर्टिफिशियल फ्रैगरेंस से एलर्जी, माइग्रेन और अस्थमा के अटैक ट्रिगर हो सकते हैं।

Chemical Poison: मच्छर भगाने की दवा से लेकर किन-किन चीजों से जिंदगी में घुल रहा ज़हर, बचाव भी जानें?

हैंडवॉश और साबुन-शैम्‍पू भी नुकसानदेह | Harmful Effects Of Chemical Poison  

वहीं ‘मॉस्किटो रिपलैंट’ में पाया जाने वाला ‘डीट’ (DEET) नाम का कैमिकल बच्चों और बुजुर्गों में स्किन एलर्जी देता है। लंबे समय तक इस्तेमाल से नर्वस सिस्टम पर असर डाल सकता है। वहीं, लिक्विड हैंडवॉश और बॉडी सोप-शैम्पू में मौजूद ‘S.L.S’ यानी ‘सोडियम लॉरिल सल्फेट’ झाग तो ज्यादा बनाता है, लेकिन स्किन को ड्राई कर देता है और हार्मोनल प्रॉब्लम की वजह बन सकता है।

रूम फ्रेशनर और टॉयलेट क्लीनर से होने वाली बीमारी

टॉयलेट क्लीनर और डिटरजेंट में ‘हार्श कैमिकल्स’ होते हैं। अगर गलती से शरीर में चले जाएं तो पेट, लिवर और किडनी को नुकसान पहुंचा सकते हैं। यहां तक कि सिर्फ इनके धुएं को सांस के जरिए लेने से फेफड़ों पर बुरा असर पड़ता है। पेस्ट कंट्रोल स्प्रे में मौजूद ‘ऑर्गेनो-फॉस्फेट्स’ और ‘कार्बा-मेट्स’ सीधे हमारे नर्वस सिस्टम पर हमला करते हैं और इसीलिए पेस्ट कंट्रोल करवाने के बाद घर को कुछ घंटों तक खाली रखने की सलाह दी जाती है।

यह भी पढ़ें: Aloo Ka Paratha in Breakfast: नाश्ते में आलू का पराठा कर सकता है खराबी, जानिए इसकी वजह

खतरनाक केमिकल से कैसे बचें? | Harmful Effects Of Chemical Poison

अब सवाल ये कि सफाई और खुशबू तो जरूरी है, लेकिन उससे भी ज्यादा जरूरी है हमारी सांसें और सेहत। ऐसे में आपको रोजान योग और व्यायाम जरूर करना चाहिए। खाने में हेल्दी चीजों को शामिल करें जिससे आप इन केमिकल के खतरे से बच सकें। जब भी केमिकल का इस्तेमाल हो नाक, मुंह और आंखों को जितना हो सके बंद रखें। डेली लाइफ में कम से कम केमिकल का इस्तेमाल करें। हाथों को बार-बार साबुन से न धोएं, हर्बल क्लीनर का इस्तेमाल करें, हर्बल साबुन और शैंपू इस्तेमाल करें। मच्छर भगाने के लिए नेचुरल तेल और गंध का उपयोग करें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button