चॉकलेट एक ऐसी चीज है, जिसे हम अपने बच्चों को प्यार से या फिर उनकी जिद्द में आकर उन्हें देते हैं। यह कई लोगों को बेहद पसंद होती है, खासकर बच्चों को चॉकलेट काफी ज्यादा पसंद होती है। लेकिन उनकी ये पसंदीदा चीज अगर उनके लिए जानलेवा हो जाए, तो हर माता-पिता उन्हें चॉकलेट देने से डरेंगे।
हाल ही में एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसमें एक छोटी सी बच्ची की मौत चॉकलेट से हुई है। खबर है कि पंजाब के लुधियाना जिले में एक डेढ़ साल की बच्ची की चॉकलेट खाने से मौत हो गई। बच्ची के लिए चॉकलेट पटियाला के उसी शहर से लिया गया था, जहां से कुछ दिनों पहले एक 10 साल की बच्ची की केक खाने से मौत हुई थी।
खबरों के मुताबिक, बच्ची को चॉकलेट खाने के बाद खून की काफी ज्यादा उल्टियां होने लगी थीं। इसके बाद बच्ची को अस्पताल ले जाया गया, जहां बच्ची की हालत सीरियस होने की वजह से उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। इसके बाद बच्ची की इलाज के दौरान मौत हो गई। मेडिकल जांच में यह भी सामने आया है कि बच्ची की मौत जहरीला पदार्थ खाने से हुई है।
Also Read – Sugar से हो हाय तौबा, उससे पहले ही चीनी छोड़ने के जान लें ये नियम
वहीं, बच्ची के परिवार का कहना है कि चॉकलेट का एक टुकड़ा खाते ही मासूम के मुंह से खून बहने लगा था। इसके बाद आनन-फानन में उसे क्रिश्चियन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान बच्ची की मौत हो गई। मेडिकल जांच में भी सामने आया है कि मासूम जहरीला पदार्थ खाने के बाद बीमार पड़ी थी। दरअसल, बच्ची के लिए जो चॉकलेट आई थी, वह एक्सपायरी डेट की थी। आइए जानते हैं एक्सपायरी डेट की चीजें खाने से सेहत को किस तरह के नुकसान हो सकते हैं?
एक्सपायरी डेट की चीजें खाने से नुकसान
कई हेल्थ एक्सपर्ट का कहना है कि एक्सपायरी डेट की चीजें खाने से न सिर्फ शरीर में पोषण मूल्यों की गिरावट आती है, बल्कि इस तरह के खाद्य पदार्थों में कई अन्य तरह से हानिकारक बैक्टीरिया जैसे- साल्मोनेला, इ कोली इत्यादि पनपने का खतरा रहता है। इन बैक्टीरिया के कारण उल्टी, दस्त इत्यादि समस्याओं का खतरा रहता है। कई बार बैक्टीरिया जानलेवा भी साबित होते हैं।
इतना ही नहीं, कुछ लोगों को एक्सपायरी डेट की चीजें खाने से एलर्जी हो सकती है। वहीं, कुछ व्यक्तियों को सांस लेने में तकलीफ का अनुभव होता है। इसके अलावा कई अन्य तरह की समस्याएं हो सकती हैं इसलिए कभी भी एक्सपायरी डेट की चीजें न खाएं। यह आपकी जान के लिए किसी जोखिम से कम नहीं होता है।