काकोरी-मलिहाबाद सीएचसी का सीएमओ ने किया निरिक्षण, गर्मी से बचाव को जागरूकता फैलाने के दिए निर्देश

लखनऊ: मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. एनबी सिंह ने शुक्रवार को काकोरी और मलिहाबाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) का भ्रमण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने इमरजेंसी का जायजा लिया और कहा कि रोस्टर के अनुसार चिकित्सक की इमरजेंसी में ड्यूटी लगायें। उन्होंने सीएचसी अधीक्षक को साफ सफाई रखने के निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि संचारी रोग नियंत्रण अभियान चल रहा है। सीएचसी पर साफ सफाई सहित अन्य व्यवस्थाएं चाक चौबंद रखें। माइक्रोप्लान के अनुसार काम करें। अभियान की नियमित समीक्षा बैठक करें।

सीएमओ ने कहा कि, समुदाय को मच्छर रोगों से बचाव के लिए क्या करें क्या न करें इसके लिए व्यापक प्रचार प्रसार करें। उन्होंने कहा कि इस बार भी गर्मी का प्रकोप रहेगा। सीएचसी पर एसी, कूलर की स्थिति देख लें। यदि खराब हैं तो ठीक करा लें। इसके साथ ही पेय जल की व्यवस्था भी देख लें। जिससे कि मरीजों और तीमारदारों को किसी भी तरह की दिक्कत न हो। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने निर्देश दिए कि क्षेत्र में लोगों को गर्मी/लू से बचाव और उपचार की का जानकारी दी जाए। सीएचसी पर भी जानकारी चस्पा करें। इस मौके पर उनके साथ उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.केडी मिश्रा भी थे।