स्वास्थ्य और बीमारियां

Concussion बीमारी है बहुत गंभीर, जिससे जूझ रहे एक्टर वरुण सूद

रियलटी शो रोडीज और स्प्लिट्सविला से पॉपुलर हुए एक्टर और मॉडल वरुण सूद को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। इन दिनों एक्टर की तबीयत काफी खराब है। दरअसल, हाल ही में वरुण में कनक्शन नामक बीमारी सामने आई है। इस बात की जानकारी उन्होंने खुद सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करके दी है। हालांकि, अब तक यह ठीक से पता नहीं चल पाया है कि वरुण को सिर में चोट कैसे लगी। आपको बता दें कि Concussion ब्रेन से जुड़ी एक गंभीर बीमारी है, जिसमें दिमाग के फंक्शन ठीक तरह से काम नहीं करते हैं।

Concussion क्या है?

Concussion एक प्रकार की ब्रेन इंजरी है यानी एक ऐसी स्थिति जिसमें ब्रेन में चोट आ जाती है। यह चोट अचानक झटका लगने, चोट लगने, एक्सीडेंट या जमीन पर गिरने से हो सकती है। इसे माइल्ड ट्रॉमेटिक ब्रेन इंजरी (TBI) भी कहा जाता है। इस बीमारी में ब्रेन फंक्शन में गड़बड़ी आ जाती है, जिसके कारण व्यक्ति सोचने-समझने या किसी चीज पर फोकस करने में असमर्थ हो जाता है।

Concussion होने के कारण

Clevelandclinic.org के मुताबिक, मस्तिष्क के ऊतक मुलायम और गद्देदार होते हैं। ये स्पाइनल फ्लूड से घिरा हुआ होता है, जो इसके और खोपड़ी के बीच एक कुशन के रूप में कार्य करता है। जब कभी सिर पर कोई झटका लगता है, तो इससे आपका मस्तिष्क आपकी खोपड़ी के अंदर से टकराता है। इसकी वजह से मस्तिष्क की कोशिकाओं में खिंचाव आता है और उन्हें नुकसान पहुंचता है। इन चोटों के कारण आपका मस्तिष्क थोड़े समय के लिए सामान्य रूप से काम नहीं कर पाता है और परिणामस्वरूप Concussion के लक्षण सामने आते हैं।

Concussion में दिखने वाले लक्षण

  • जी मिचलाना
  • उल्टी होना
  • सिरदर्द
  • कमजोरी या बेहोशी होना
  • चक्कर आना
  • देखने में कठिनाई होना
  • बैलेंस बिगड़ना
  • चलते वक्त लड़खड़ाना
  • कंफ्यूजन
  • मेमोरी लॉस
  • कान में घंटी बजना

अगर रोगी की स्थिति ज्यादा गंभीर हो रही है, तो उसे तुरंत डॉक्टर के पास लेकर जाएं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button