ग्रूमिंग टिप्सपरवरिशवेब स्टोरीजस्वास्थ्य और बीमारियां

Cracked Heel Repair Tips: मोम के इस्तेमाल से ठीक हो सकती हैं फटी एड़ियां, जानें कैसे?

Cracked Heel Repair Tips: मौसम बदल रहा है। ऐसे में इसका असर लोगों की त्वचा पर दिखाई दे रहा है। ज्यादातर लोग त्वचा के रूखेपन से परेशान है। हाथ-पैर के रूखेपन पर तो लोग ध्यान दे लेते हैं लेकिन जब बारी एड़ियों की आती है, तो ज्यादा किसी का ध्यान इस तरफ जाता ही नहीं है। ऐसे में आज आपको एक ऐसी टिप्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसके इस्तेमाल से कुछ ही दिनों में आपके पैर मक्खन की तरह मुलायम हो जाएंगे। इस टिप्स में आपको मोमबत्ती के बचे हुए मोम की जरूरत पड़ेगी। तो चलिए बिना देर किए आपको मोम से फटी एड़ियां सही करना बताते हैं, ताकि आपके पैर सही हो सकती हैं।

Body Weight Ko kaise Kam Kare | How To Reduce Body Weight | Wajan kam Karne Ki Diet

ऐसे करें एड़ियों को सही | Cracked Heel Repair Tips

फटी एड़ियों को सही करने के लिए सबसे पहले गुनगुने पानी में कुछ देर पैर डुबोकर रखें। इससे एड़ियों की डेड स्किन सॉफ्ट हो जाएगी। त्वचा को मुलायम करने के लिए अब किसी अच्छे स्क्रब की मदद से हल्के हाथों से एड़ियों को रगड़ें, ताकि डेड स्किन पूरी तरह से हट जाएगी। अब बारी आती है मोम के इस्तेमाल की। मोम के इस्तेमाल के लिए आपको सबसे पहले मोम को पिघलाना है। इसके लिए एक छोटे पैन में मोम को धीमी आंच पर पिघलाएं।

इसे हल्का ठंडा होने दें ताकि यह ज्यादा गर्म न हो। अब इस गुनगुने मोम को अपनी फटी एड़ियों पर ब्रश या उंगलियों की मदद से लगाएं। मोम सूखने के बाद पैरों को मोजे पहनकर रातभर छोड़ दें। यह स्किन को रिपेयर करने में मदद करेगा। सुबह गुनगुने पानी से एड़ियों को धो लें और कोई मॉइस्चराइजर लगा लें। मोम के इस तरह से इस्तेमाल से एड़ियां कोमल और मुलायम बनती हैं। इस नुस्खे को हफ्ते में 2-3 बार अपनाकर आप अपनी फटी एड़ियों को ठीक कर सकती हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button