Dehydration: सर्दियों में शरीर में अक्सर हो जाती है पानी की कमी, जानिए इससे समस्या?


Dehydration in Winter: गर्मी में तो सभी सारे दिन ही पानी पीते हैं, जिससे हमारे शरीर में पानी की पूर्ती होती रहती है. लेकिन ठंडे मौसम में कम पानी पीने के कारण शरीर में पानी की कमी हो सकती है. सर्दियों में पानी की कमी एक आम समस्या है क्योंकि ठंड में प्यास कम लगती है. लेकिन शरीर को हर मौसम में पर्याप्त पानी की जरूरत होती है. अगर पानी कम पीते हैं तो इसके कई नुकसान हो सकते हैं और कुछ संकेतों से पता लगाया जा सकता है कि शरीर में पानी की कमी हो रही है.
कम पानी पीने के नुकसान | Dehydration in Winter
-
-कब्ज और पाचन की समस्या– पानी की कमी से आंतों में सूखापन होता है, जिससे मल त्याग में परेशानी होती है.
-
-स्किन ड्रायनेस और झुर्रियां– त्वचा रूखी हो जाती है और समय से पहले झुर्रियां आने लगती हैं.
-
-थकान, सिरदर्द और चक्कर– ब्लड फ्लो धीमा होने से कमजोरी और सिरदर्द हो सकता है.
-
-इम्यून सिस्टम कमजोर होना– शरीर में टॉक्सिन्स जमा होने लगते हैं, जिससे बीमारियों का खतरा बढ़ता है.
-
-किडनी स्टोन और UTI का खतरा– कम पानी पीने से यूरिन गाढ़ा हो जाता है और इंफेक्शन या स्टोन बनने का जोखिम बढ़ता है.
-
-बाल झड़ना और एनीमिया – पानी की कमी से स्कैल्प ड्राई हो जाता है और ब्लड सर्कुलेशन प्रभावित होता है.
कैसे पता लगाएं कि पानी की कमी है? (डिहाइड्रेशन के संकेत) | Dehydration in Winter
-
-होंठ फटना और त्वचा का रूखा होना
-
-यूरीन का रंग गहरा पीला होना
-
-बार-बार सिरदर्द और थकान
-
-मुंह सूखना और बदबू आना
-
-चक्कर आना या कमजोरी महसूस होना
-
-पेशाब कम होना या जलन होना.
सर्दियों में कितना पानी पीना चाहिए? | Dehydration in Winter
-
एक्सपर्ट्स के अनुसार, एक स्वस्थ व्यक्ति को रोजाना 2 से 2.5 लीटर पानी (लगभग 8–10 गिलास) पीना चाहिए.
-
-अगर आप ज्यादा एक्टिव हैं या एक्सरसाइज करते हैं तो 2.5 से 3 लीटर तक पानी लें.
-
-गुनगुना पानी पीना बेहतर है और हर 1–2 घंटे में थोड़ा-थोड़ा पानी पीते रहें, भले प्यास न लगे.





