ग्रूमिंग टिप्सडाइट और फिटनेसपरवरिशपोषणवेब स्टोरीज
Trending

Diabetes: ब्राउन शुगर या व्हाइट…डायबिटीज के मरीजों को क्या खाना चाहिए?

Brown vs White Sugar for Diabetes: मिठास हर किसी को पसंद है, लेकिन जब बात डायबिटीक मरीजों की आती है तो शुगर का चुनाव बेहद अहम हो जाता है. कई लोग मानते हैं कि brown sugar ज्यादा हेल्दी होती है और इसे डायबिटीज वाले लोग खा सकते हैं. वहीं कुछ लोग अब भी white sugar को कम मात्रा में इस्तेमाल करना सही मानते हैं. ऐसे में सवाल उठता है कि, डायबिटीज के मरीजों को कौन सी शुगर खानी चाहिए और किससे बचना चाहिए?

ब्राउन शुगर v/s व्हाइट शुगर | Brown vs White Sugar for Diabetes

ब्राउन शुगर और व्हाइट शुगर दोनों ही गन्ने से बनाई जाती हैं. अंतर बस इतना है कि brown sugar में गुड़ की थोड़ी मात्रा शामिल होती है, जिससे इसका रंग भूरा और स्वाद हल्का अलग हो जाता है. वहीं White sugar में ज्यादा कैलोरी होती हैं. इसलिए लोगों को लगता है, इसे कम खाना चाहिए.

क्या हैं हेल्दी विकल्प? | Brown vs White Sugar for Diabetes

डायबिटीज मरीज अगर मिठास लेना चाहते हैं तो उनके लिए कुछ हेल्दी ऑप्शंस मौजूद हैं

  • -(natural sweetener) – इसमें कैलोरी नहीं होती और यह ब्लड शुगर नहीं बढ़ाती.

  • -Jaggery – गुड़ में कुछ पोषक तत्व होते हैं लेकिन डायबिटीज मरीजों के लिए यह भी सीमित मात्रा में ही सही है.

  • -Honey – इसमें भी sugar content है, इसलिए strictly controlled मात्रा में ही लेना चाहिए.

  • -Artificial sweeteners – जैसे sucralose या aspartame, लेकिन इन्हें भी डॉक्टर की सलाह के बाद ही लेना चाहिए.

डायबिटीज कंट्रोल के लिए डाइट टिप्स | Brown vs White Sugar for Diabetes

  • -प्रोसेस्ड शुगर से बचें

  • -ज्यादा से ज्यादा फल और सब्जी खाएं

  • -ओट्स, ब्राउन राइज खा सकते हैं

  • -नियमित व्यायाम और योग को दिनचर्या में शामिल करें

jane brown sugar ke 7 health benefits. जानें ब्राउन शुगर के 7 स्वास्थ्य  लाभ। | HealthShots Hindi

ब्राउन शुगर और व्हाइट शुगर दोनों ही डायबिटीज मरीजों के लिए सही विकल्प नहीं हैं. दोनों ही blood sugar को तेजी से बढ़ाती हैं. इसलिए ऐसे मरीज हनी, गुड या घर पर बनी मिठाई खा सकते हैं. इसके अलावा कुछ लोगों को डॉक्टर की सलाह जरूर लेनी चाहिए.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button