ग्रूमिंग टिप्सडाइट और फिटनेसपोषणवेब स्टोरीजस्वास्थ्य और बीमारियां

Diwali: पटाखों से अगर आंख में लग जाए चोट या हो रही है जलन तो क्या करें? जानिए जरूरी टिप्स

रोशनी और उत्साह का त्योहार दिवाली, मिठाइयां, आतिशबाजी और लोगों का आपस में मेल-जोल इस त्योहार को काफी खास बना देता है। दिवाली नि:संदेह बहुत ही अद्भुत त्योहार है, लेकिन इस दौरान बरती गई जरा सी भी लापरवाही आपके लिए कई प्रकार की दिक्कतें बढ़ा सकती है। खान-पान में गड़बड़ी के कारण ब्लड शुगर और वजन बढ़ने का खतरा रहता है, वहीं पटाखों को लेकर बरती गई असावधानी के कारण हाथ जलने और आंखों में चोट लगने जैसे मामले भी देखे जाते रहे हैं।  

Unlock The Symptoms of Blepharitis Eye Infection in Hindi | Eyes Infections Treatment

पटाखे जलाते समय आंखों को सुरक्षित रखने के लिए उपाय किया जाना बहुत जरूरी हो जाता है। पटाखे की चिंगारी और धुआं आंखों को क्षति पहुंचा सकती है। कई मामलों में आंखों की रोशनी जाने का खतरा भी देखा गया है। आइए जानते हैं कि त्योहार के दौरान आंखों की देखभाल कैसे करें और अगर आंखों में चोट लग जाए तो तुरंत कौन से उपाय किए जाने चाहिए?

आंखों को नुकसान पहुंचा सकता है पटाखों का धुंआ

पटाखों के धुंआ के कारण आंखों में जलन, लालिमा और खुजली की दिक्कत हो सकती है। इसके अलावा दिवाली के बाद पटाखों को कारण आंखों में लगने वाली चोट के मरीज भी बढ़ जाते हैं। पटाखों में मौजूद रसायन आंखों को गंभीर क्षति पहुंचा सकते हैं इसलिए सावधानी बरतना बहुत जरूरी है। बच्चों को किसी बड़े के संरक्षण में ही पटाखे जलाने देना चाहिए। पटाखों का धुआं आमतौर पर रात 10 बजे से सुबह 2 बजे के बीच सबसे ज्यादा होता है। अगर संभव हो तो इस दौरान बाहरी गतिविधियों से बचें। पटाखे जलाते समय धूप का चश्मा या गॉगल्स पहनें ताकि प्रदूषकों से बचाव हो सके और आंखों तक पहुंचने वाले कणों से भी बचा जा सके। अगर आपको आंखों में जलन-लालिमा जैसी दिक्कत होती है तो कुछ उपाय करने जरूरी हो जाते हैं।

साफ पानी से आंखों को धोएं, मिलेगा फायदा

धुएं या पटाखे के कणों के संपर्क में आने के बाद आंखों में जलन हो सकती है। ऐसे स्थिति में साफ पानी से आंखों को धोएं। अगर आपकी आंखों में खुजली या जलन महसूस होती है, तो उन्हें रगड़ने के बजाय धीरे से थपथपाएं। रगड़ने से जलन बढ़ सकती है। दिवाली के दौरान कॉन्टैक्ट लेंस न पहनें। प्रदूषण के कण और रसायन लेंस के बीच फंस सकते हैं, जिसके कारण जलन होने का खतरा रहता है। कॉन्टैक्ट लेंस पहन रहे हैं तो आंखों को अच्छे से कवर करने वाला चश्मा पहनें। फुलझड़ियां जलाने से बचना चाहिए। इसके कारण आंखों को गंभीर चोट पहुंचने का खतरा सबसे अधिक देखा जाता रहा है।

ज्यादा दिक्कत महसूस होने पर तुरंत डॉक्टर से मिलें

पटाखे जलाते समय यदि आपकी आंखों में चोट लग जाए या पटाखों के धुएं और रसायनों के कारण आंखों में जलन-खुजली बहुत ज्यादा हो रही हो तो बताए गए उपाय करें। यदि इनसे आराम न मिले तो बिना समय गंवाए नजदीकी डॉक्टर के पास जाएं। खुद से ही किसी भी प्रकार का आई ड्रॉप डालने से बचें। यदि आंखों में चोट लगी है और भले ही दर्द कम हो जाए फिर भी आंखों की जांच जरूर कराएं। आंखों की अंदरूनी चोट का तुरंत पता नहीं चलता है, परंतु भविष्य में इसके गंभीर परिणाम हो सकते हैं। डॉक्टर कहते हैं, पटाखों जलाते समय विशेष सावधानी बरतें। किसी भी परिस्थिति में डॉक्टरी सलाह को नजरअंदाज न करें और सुरक्षित वातावरण में ही पटाखों का इस्तेमाल करें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button