ग्रूमिंग टिप्सडाइट और फिटनेसपरवरिशपोषणवेब स्टोरीजस्पेशलिस्ट

इन पांच प्रोडक्ट्स से करें पूरा मेकअप, चेहरे से नहीं हटेगी किसी की भी नज़र

Best Makeup Products To Use: त्वचा की देखभाल और उसकी सुंदरता में चार चांद लगाने के लिए बाजार में तरह-तरह के स्किन केयर और मेकअप प्रोडक्ट होते हैं। लोगों को उनके स्किन टाइप के मुताबिक स्किन केयर प्रोडक्ट और टोन के हिसाब से मेकअप प्रोडक्ट्स का उपयोग करना चाहिए। मेकअप पसंद करने वाली लड़कियों के पास कई तरह के मेकअप प्रोडक्ट्स होते हैं।  हालाँकि, कुछ लड़कियां मेकअप करना तो चाहती हैं लेकिन उन्हें मेकअप को लेकर अधिक जानकारी नहीं होती, उन्हें अपने मेकअप किट में कुछ खास प्रोडक्ट्स को शामिल करना चाहिए।

Skin care Tips For Males in Hindi | Summer Skin Care Tips For Males in Hindi | Males Skin Care Tips

ये खबर उन लड़कियों के लिए भी है जो सफर के दौरान खूब सारा मेकअप का सामान अपने लगेज में पैक कर लेती हैं, हालांकि इस्तेमाल के नाम पर वह सिर्फ चार-पांच प्रोडक्ट्स का ही उपयोग करती हैं। अगर आप जल्दी और आसान मेकअप करना चाहती हैं तो केवल पांच मेकअप प्रोडक्ट्स की मदद से ही खूबसूरत और फ्रेश लुक पा सकती हैं। हर लड़की के मेकअप किट में ये पांच प्रोडक्ट्स होने चाहिए, जिसे वह आसानी से अपने हैंडबैग में भी कैरी कर सकती हैं।  जरूरी मेकअप प्रोडक्ट्स और उसके इस्तेमाल के स्टेप्स दिए जा रहे हैं, जिन्हें अपनाकर आप आसानी से मेकअप कर सकती हैं।

बीबी क्रीम या फाउंडेशन | Best Makeup Products To Use

यह मेकअप का बेस होता है। चेहरे की टोन को समान करने और दाग-धब्बे छुपाने के लिए बीबी क्रीम या फाउंडेशन का उपयोग किया जाता है। अगर आपको रोजाना मेकअप करना होता है तो बीबी क्रीम लगा सकती हैं। इसे चेहरे पर लगाने का एक सही तरीका होता है। चेहरे पर छोटे-छोटे डॉट्स में बीबी क्रीम या फाउंडेशन लगाएं। फिर उंगलियों, ब्रश या ब्यूटी ब्लेंडर से अच्छे से ब्लेंड कर लें।

कंसीलर का भी उपयोग| Best Makeup Products To Use

अगर आपके चेहरे पर डार्क सर्कल, पिंपल्स या दाग हैं तो उन्हें कंसीलर की मदद से आसानी से छुपाया जा सकता है। कंसीलर को आंखों के नीचे, नाक के किनारे और जहां जरूरत हो, वहां हल्के हाथ से कंसीलर लगाकर अच्छे से ब्लेंड कर लें। 

 

काजल, आईलाइनर या मस्कारा | Best Makeup Products To Use

आंखों को डिफाइन करने और उभारने के लिए काजल और आईलाइनर का इस्तेमाल करते हैं। खूबसूरत आंखें आपके चेहरे की सुंदरता को बढ़ा सकती हैं।  इसे लगाने के लिए वाॅटरलाइन काजल लगाएं या ऊपर पलकों पर आई लाइनर लगाकर आंखों को आकर्षक बना सकते हैं। मस्कारा पलकों को घना और लंबा दिखाने के लिए होता है। आप ऊपरी और निचली पलकों पर मस्कारा के दो कोट लगाएं। इससे आंखें बड़ी और ब्राइट दिखेंगी।

लिपस्टिक या लिप टिंट | Best Makeup Products To Use

मेकअप स्टेप का सबसे मुख्य पार्ट होता है होंठों की खूबसूरती को बढ़ाना। चेहरे की रंगत और फ्रेशनेस के लिए होंठ पर लिपस्टिक या लिप  टिंट लगा सकते हैं। आप अपनी पसंद की कोई लिपस्टिक होंठ का शेप देते हुए लगाएं। लिप टिंट  या ग्लाॅस का इस्तेमाल भी कर सकते हैं।

ब्लश | Best Makeup Products To Use

हल्के गुलाबी गाल आपकी चेहरे पर अलग निखार लाते हैं। इसके लिए लिक्विड या पाउडर ब्लश को अपने मेकअप किट में शामिल करें। लिप टिंट के जरिए भी ब्लश लगा सकते हैं। गालों पर गुलाबी या हल्का लाल रंग लगा सकती हैं।

टिप्स | Best Makeup Products To Use

  • अगर लिपस्टिक क्रीम-बेस्ड है, तो वही थोड़ा सा गालों पर ब्लश की तरह भी लग सकता है।
  • मेकअप करते समय ध्यान रखें कि दिन के लिए हल्के शेड्स, शाम के लिए थोड़े गहरे शेड्स चुनें।
  • मेकअप से पहले चेहरे पर माॅश्चराइजर जरूर लगाएं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button