आईवीएफ स्पेशलगर्भावस्थाग्रूमिंग टिप्सडाइट और फिटनेसपरवरिशपोषणवेब स्टोरीजस्पेशलिस्टस्वास्थ्य और बीमारियां

रोजाना बासी मुंह करें इन तीन तरह के पानी का सेवन, पेट से निकल जाएगी गंदगी

Morning Detox Drinks: सुबह के वक्त जैसे ही हम आंखें खोलते हैं, हमारा शरीर भी जागता है और दिनभर की चुनौतियों के लिए तैयार होता है. लेकिन सोचिए, अगर इस नए दिन की शुरुआत ही हम अंदर से साफ होकर करें, तो कैसा रहेगा? क्योंकि पेट साफ रहेगा तो आपकी सेहत भी बनी रहेगी. अगर आप भी चाहते हैं कि, आपका शरीर अंदर से सेहतमंद बना रहे तो सुबह उठते ही खाली पेट कुछ आसान उपाय आजमा सकते हैं. आज हम बात कर रहे हैं तीन ऐसे पानी के बारे में, जिनका रोजाना सेवन करने से आपकी आंतें पूरी तरह साफ हो जाएंगी और आपका पाचन तंत्र भी मजबूत होगा.

दरअसल, हम आजकल बाहर का खाना या फिर जंक फूट खाने की वजह से अक्सर परेशान रहते हैं. यानी हमारा पेट साफ नहीं हो पाता है. ऐसे में अगर आप अपने लिए सुबह के वक्त थोड़ा सा समय निकालकर इन 3 तरह के पानी को पी लेंगे तो पेट में होने वाली परेशानियां जल्द से जल्द ठीक हो जाएगी.

How To Remove Acne From Face | Face Se Pimples Kaise hataye | Pimples Removing Tips in Hindi

गुनगुने पानी में आधा नींबू निचोड़कर पिएं | Morning Detox Drinks

नींबू शरीर को डिटॉक्स करता है. रोज सुबह एक गिलास गुनगुने पानी में आधा नींबू निचोड़कर पिएं. इससे न सिर्फ पाचन क्रिया दुरुस्त होती है, बल्कि लिवर भी एक्टिव रहता है. नींबू पानी आंतों में जमी पुरानी गंदगी को बाहर निकालने में मदद करता है और मेटाबोलिज्म भी तेज करता है.

हल्का गुनगुना करके पियें अजवाइन का पानी | Morning Detox Drinks

अजवाइन पेट के लिए वरदान है. रात को एक चम्मच अजवाइन को एक गिलास पानी में भिगोकर छोड़ दें. सुबह उस पानी को हल्का गुनगुना करके पी लें. ये उपाय गैस, अपच और कब्ज जैसी समस्याओं में बहुत फायदेमंद है. अजवाइन का पानी आंतों की सूजन कम करता है और पेट को हल्का रखता है.

पेट को ठंडक देगा धनिया का पानी | Morning Detox Drinks

धनिया सिर्फ खाने का स्वाद बढ़ाने के लिए नहीं है, बल्कि ये आपके पाचन तंत्र के लिए भी कमाल का चीज है. एक गिलास पानी में एक चम्मच धनिया के बीज रातभर भिगो दें और सुबह उसे छानकर पी जाएं. यह नुस्खा पाचन शक्ति को बढ़ाता है, आंतों की सफाई करता है और पेट को ठंडक भी देता है. सेहत का असली मंत्र है, ‘अंदर से साफ, बाहर से चमकदार होना’ ये तीनों उपाय आसान भी हैं और असरदार भी. इन्हें अपनी सुबह की दिनचर्या में शामिल करें और फर्क खुद महसूस करें. क्योंकि छोटी-छोटी आदतें ही बड़े बदलाव लाती हैं. तो कल सुबह से ही शुरुआत करें और अपने पेट का ध्यान रखें.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button