ग्रूमिंग टिप्सडाइट और फिटनेसपरवरिशपोषणवेब स्टोरीजस्पेशलिस्टस्वास्थ्य और बीमारियां
Trending

Dry Fruits For Kids: अपने बच्चे को जरूर खिलाएं ये एक सस्ता ड्राई फ्रूट, है ये सुपरफूड

Dry Fruits For Kids: बच्चों की अच्छी ग्रोथ के लिए उनकी डाइट का अच्छा होना बेहद जरूरी है. इसके लिए हर माता-पिता अपने बच्चों को हेल्दी और पौष्टिक चीजें खिलाने पर ध्यान देते हैं. इनमें भी ड्राई फ्रूट्स को बेहद फायदेमंद माना जाता है. बादाम-अखरोट से अलग एक ऐसे ड्राई फ्रूट के बारे में बात करेंगे जो बच्चों के लिए किसी सुपरफूड से कम नहीं है. आइए जानते हैं इसके बारे में, साथ ही जानेंगे ये ड्राई फ्रूट कैसे आपके बच्चे की सेहत के लिए अच्छा हो सकता है और इसे छोटे बच्चों को किस तरह खाने के लिए दिया जा सकता है.

अपने बच्चे को जरूर खिलाएं ये ड्राई फ्रूट | Dry Fruits For Kids

दरअसल, पीडियाट्रिशियन बच्चों को मखाना खिलाने की सलाह देते हैं. मखाना खाने से बच्चों को एक साथ कई फायदे मिल सकते हैं. जैसे-

कैल्शियम से भरपूर | Dry Fruits For Kids

मखाने में कैल्शियम की मात्रा काफी ज्यादा होती है. यही वजह है कि यह बच्चों की हड्डियों और दांतों को मजबूत बनाने में मदद करता है. जिन बच्चों को शुरुआत से ही कैल्शियम युक्त चीजें दी जाती हैं, उनका बोन डेवलपमेंट बेहतर होता है और भविष्य में उन्हें हड्डियों से जुड़ी दिक्कतें कम होती हैं.

प्रोटीन का अच्छा स्रोत | Dry Fruits For Kids

पीडियाट्रिशियन बताते हैं, मखाने में भरपूर प्रोटीन पाया जाता है. प्रोटीन बच्चों के शारीरिक विकास, मसल्स और टिश्यू के निर्माण के लिए जरूरी होता है. यानी मखाना खाने से बच्चों की ग्रोथ बेहतर हो सकती है.

Makhana for Weight Loss: Benefits & Weight Loss Recipes - Fitterfly

पाचन के लिए फायदेमंद | Dry Fruits For Kids

मखाना फाइबर से भरपूर होता है. यह बच्चों के पाचन तंत्र को मजबूत करता है और कब्ज जैसी दिक्कतों से बचाता है. जब बच्चा ठोस आहार लेना शुरू करता है, तब उसकी डाइट में फाइबर का होना बहुत जरूरी होता है. ऐसे में भी मखाना एक शानदार विकल्प है.

इम्यूनिटी बढ़ाता है | Dry Fruits For Kids

इन सब से अलग डॉक्टर बताते हैं, मखाने में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स बच्चों की इम्यूनिटी को बढ़ाते हैं. इससे बच्चा बार-बार बीमार नहीं पड़ता और सर्दी-जुकाम जैसी बीमारियों से भी बचाव होता है.

The Benefits of Makhana: More Than Just an Alternative

कैसे खिलाएं मखाना? | Dry Fruits For Kids

जब बच्चा 6 महीने का हो जाए, तो आप मखाने को हल्का भूनकर उसका बारीक पाउडर बना सकते हैं और उसे बच्चे की पुडिंग या खिचड़ी में मिलाकर दे सकते हैं. जैसे-जैसे बच्चा बड़ा होता है और चबाना सीखता है, वैसे-वैसे आप उसे हल्का रोस्ट किया हुआ मखाना स्नैक की तरह दे सकते हैं. मखाना एक सस्ता, स्वादिष्ट और हेल्दी सुपरफूड है जो बच्चों की ग्रोथ, हड्डियों की मजबूती और पाचन के लिए बेहद फायदेमंद है. बादाम-अखरोट की तरह महंगा नहीं होने के बावजूद, यह पोषण के मामले में किसी से कम नहीं है. इसलिए अगली बार जब आप बच्चे के लिए हेल्दी स्नैक सोचें, तो उनकी डाइट में मखाना जरूर शामिल करें.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button