आपको परेशान कर रहा Ear Wax, जानिए कान का मैल निकालने के आसान घरेलू उपाय

इन दिनों बढ़ता प्रदूषण और नमी लोगों के नाक, कान और गले के लिए मुश्किलें खड़ी कर रहा है। उनको गले में दर्द और कान में दर्द की समस्या हो रही है। कान का दर्द, कम सुनाई देना, कान में खुजली और कान में सीटी बजने जैसी समस्याओं से लोग परेशान हैं। इसका एक कारण कान में वैक्स का फूलना या ज्यादा होने भी हो सकता है। अगर ऐसे लक्षण नजर आएं तो हो सकता है कि सर्दी के कारण वैक्स फूल गया हो या कान में मैल ज्यादा बढ़ गया हो।
वैक्स (Wax) ईअर कैनाल के बाहरी हिस्से में होता है, जिससे कान में कोई समस्या नहीं होती है। ये वैक्स कान को सुरक्षित रखने और धूल मिट्टी या पानी से बचाने में मदद करती है। ईयर वैक्स (Ear Wax) बढ़ने से खुद ही बाहर निकल जाती है। मगर, कई बार वैक्स फूलने या ज्यादा सूखने पर कान में दर्द, इन्फेक्शन होने का खतरा और कई बार बहरापन का खतरा भी हो सकता है। इसलिए ज्यादा परेशानी होने पर डॉक्टर को जरूर दिखाएं। कुछ आसान उपायों से घर में भी कान की वैक्स को साफ किया जा सकता है।
कान का मैल निकालने के उपाय | Home Remedies To Clean Ear Wax
डॉक्टर्स की मानें तो कान साफ करने के लिए किसी भी चीज का इस्तेमाल आपको नहीं करना चाहिए। फिर चाहे उंगली हो या फिर इयर बड्स ही क्यों न हों। इससे कान को नुकसान हो सकता है।
ईयर ड्रॉप का इस्तेमाल
बेहतर होगा कि आप बाजार में मिलने वाले ईयर ड्रॉप्स का इस्तेमाल करें। डॉक्टर की सलाह से ये ईयर ड्रॉप खरीदकर कान में डालें। इससे कान का सूखा मैल फूल जाएगा और नरम होकर आसानी से निकल जाएगा।
ऑलिव ऑयल का उपयोग
कान का मैल साफ करने के लिए आप ऑलिव ऑयल यानि जैतून का तेल भी इस्तेमाल कर सकते हैं। ऑलिव ऑयल की 2-3 बूंद कान में डाल लें। इससे कान में जमा सूखा मैल धीरे-धीरे डिजॉल्व हो जाएगा और बाहर आ जाएगा।
इस तरह भूलकर भी न करें कान का मैल साफ | Home Remedies To Clean Ear Wax
अक्सर लोग कान का मैल निकालने के लिए हेयर पिन, कॉटन बड या उंगली का इस्तेमाल लगातार करते हैं। कुछ लोग मैल साफ कराने वालों से भी कान की सफाई करवा लेते हैं, जिससे वैक्स कान के अंदर घुसने का खतरा बढ़ जाता है। इयर कैनाल के अंदर वैक्स जाने से कान में गंभीर इन्फेक्शन भी हो सकता है। गंभीर स्थिति में सुनने की क्षमता भी प्रभावित हो सकती है।
अगर आपको ज्यादा परेशानी हो रही है तो डॉक्टर को जरूर दिखाएं, क्योंकि खुद से कुछ भी करना खतरनाक हो सकता है। डॉक्टर सही से जांच करके आपको दवा दे सकते हैं या कान की सफाई के लिए मौजूद सुरक्षित उपकणों का इस्तेमाल कर समस्या को ठीक कर सकते हैं।