रातभर सोने के बाद भी सुबह आता है आलस, शरीर में हो सकती है इस Vitamin की कमी

कई बार आपने लोगों को देखा होगा कि वे रात में अच्छी और गहरी नींद में सोते हैं, लेकिन फिर भी सुबह उठने में उन्हें आलस आता है। सुबह उठने का मन नहीं करता और दिनभर आलस छाया रहता है। इसका कारण नींद की कमी नहीं, बल्कि शरीर में विटामिन की कमी भी हो सकती है। जी हां, कई बार शरीर में कुछ खास विटामिन कम होने पर आपकी नींद कम या ज्यादा होने लगती है, जिससे दिनभर आलस और थकान महसूस होती है। शरीर में विटामिन और मिनरल्स का बैलेंस बिगड़ने से पूरे शरीर पर असर पड़ता है। ऐसे कई विटामिन हैं, जिनकी कमी होने पर बहुत ज्यादा नींद आती है।
Vitamin D की कमी से आती है नींद
जब शरीर में विटामिन डी कम होने लगता है तो इससे नींद की समस्याएं पैदा होने लगती हैं। विटामिन डी की कमी से दिनभर थकान, कमजोरी और ज्यादा नींद आने की समस्या हो सकती है। विटामिन डी कम होने पर शरीर में कैल्शियम फास्फोरस की कमी भी बढ़ती है, जिससे हड्डियों में दर्द रहता है। इम्यूनिटी कमजोर होने लगती है और दिनभर आलस आता है। हर वक्त नींद जैसी महसूस होती रहती है, इसलिए शरीर में विटामिन डी की कमी न होने दें।

Vitamin B12 की भी हो सकती है
ज्यादा नींद आने की एक बड़ी वजह विटामिन बी12 की कमी भी हो सकती है। विटामिन बी12 कम होने पर काफी ज्यादा नींद आने लगती है। विटामिन बी12 लो होने से न्यूरोलॉजिकल और मानसिक समस्याएं पैदा होने का खतरा बढ़ जाता है। एक रिसर्च में पाया गया है कि शरीर में विटामिन बी12 कम की कमी से आपको आलस आता है। दिनभर नींद जैसी महसूस होती है, इसलिए विटामिन बी12 से भरपूर डाइट लें। खासतौर से शाकाहारी लोगों में विटामिन बी12 कम होता है। उम्र के साथ विटामिन बी12 की कमी भी बढ़ने लगती है।
यह भी पढ़ें: बच्चों की अच्छी मेंटल ग्रोथ जरूरी, इन सुपरफूड से शरीर और दिमाग को बनाएं मजबूत
ज्यादा नींद आने के अन्य कारण
सिर्फ विटामिन डी और बी12 ही नहीं, बल्कि कई दूसरे पोषक तत्व भी हैं, जो नींद की प्रक्रिया को प्रभावित करते हैं। इसमें मैग्नीशियम, पोटैशियम और आयरन जैसे मिनरल भी शामिल हैं। इनकी कमी शरीर में आलस, थकान और कमजोरी पैदा करती है, जिससे आपको दिनभर नींद आती रहती है। सोने के बाद भी शरीर में आसल छाया रहता है। अगर ऐसा लंबे वक्त तक महसूस हो तो आपको डॉक्टर को जरूर दिखाना चाहिए।