ग्रूमिंग टिप्सपरवरिशपोषणवेब स्टोरीजस्वास्थ्य और बीमारियां

Finger Care Tips: बढ़ रहा है उंगलियों का रूखापन, अपनाएं ये तरीके और पाएं फायदे

Finger Care Tips: बदलते मौसम में लोग अपनी त्वचा का तो ध्यान रख लेते हैं, लेकिन शरीर के उन अंगों का ध्यान नहीं रखते, जो सबसे ज्यादा बदलते मौसम की मार झेलते हैं। हम बात कर रहे हैं उंगलियों की। दरअसल, सर्दी गर्मी, डिटर्जेंट, पानी का ज्यादा इस्तेमाल या पोषण की कमी के कारण उंगलियों का रूखापन होना आम समस्या है। अगर आपकी उंगलियां रूखी, फटी हुई या खुरदरी हो गई हैं, तो कुछ आसान घरेलू उपाय आपकी स्किन को मुलायम और हाइड्रेटेड बना सकते हैं। उंगलियों के नियमित देखभाल से आपकी उंगलियां फिर से मुलायम और खूबसूरत बन सकती है। आइए आपको भी इन घरेलू उपचार के बारे में बताते हैं।

Good Parenting Tips | Kids Separate Room For Sleeping | Acchi Neend Ke Liye Kya Kare
  • नारियल तेल: नारियल तेल में मॉइस्चराइजिंग और एंटी-बैक्टीरियल गुण होते हैं, जो त्वचा के रूखेपन को दूर करते हैं। ऐसे में रोज रात को सोने से पहले गुनगुना नारियल तेल उंगलियों पर लगाएं और हल्की मसाज करें। इसका असर आपको एक हफ्ते में दिखेगा।
  • एलोवेरा जेल: एलोवेरा स्किन को डीप हाइड्रेट करता है और ड्राईनेस को दूर करता है। इसका इस्तेमाल सबसे आसान होता है। इस्तेमाल के लिए बस ताजा एलोवेरा जेल निकालकर उंगलियों पर लगाएं और 15-20 मिनट बाद धो लें।
  • ग्लिसरीन और गुलाब जल: इन दोनों चीजों के मिश्रण से आपकी उंगलियां काफी मुलायम हो जाएंगी। दोनों को मिलाकर रोजाना उंगलियों पर लगाने से रूखापन और फटी स्किन ठीक होती है। इसे लगाने के बाद हल्के गीले हाथों से मसाज करें ताकि स्किन में पूरी तरह समा जाए। 
  • शहद और दूध: शहद के दूध में पाए जाने वाले तत्व उंगलियों को मुलायम बनाने में मदद करते हैं। जैसे कि शहद स्किन को हाइड्रेट  करता है और दूध नेचुरल मॉइस्चराइजर का काम करता है। एक चम्मच शहद में थोड़ा दूध मिलाकर उंगलियों पर लगाएं और 15 मिनट बाद धो लें।
  • बादाम तेल में चीनी मिलाकर स्क्रब करें: रूखी और डेड स्किन हटाने के लिए हल्का स्क्रब का इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके लिए चीनी और बदन तेल मिलाकर हल्के हाथों से रगड़ें और फिर धोकर मॉइस्चराइजर लगाएं। 
  • हैंड क्रीम का इस्तेमाल करें: यदि उंगलियां ड्राई हो रही हैं तो हर बार हाथ धोने के बाद ग्लिसरीन, शीया बटर या नारियल तेल युक्त क्रीम लगाएं। बाहर जाने से पहले सनस्क्रीन युक्त हैंड क्रीम लगाएं, ताकि स्किन प्रोटेक्टेड रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button