ग्रूमिंग टिप्सडाइट और फिटनेसपरवरिशपोषणवेब स्टोरीजस्पेशलिस्टस्वास्थ्य और बीमारियां
Trending

Gas Problem: लंबे समय से गैस बनने की समस्या से हैं परेशान, जानिए क्या है इसकी वजह

Causes of Gas in The Stomach: खाना खाने के बाद पेट में गैस बनना और पेट फूलना यानी ब्लोटिंग एक बहुत ही आम समस्या है, जिससे लगभग सभी लोग कभी न कभी जरूर दो-चार होते हैं। अक्सर हम मानते हैं कि यह समस्या केवल जंक फूड या अन्हेल्दी खानपान की वजह से होती है। हालांकि, यह पूरी तरह सच नहीं है। पेट में गैस बनने का कारण सिर्फ हमारी डाइट ही नहीं, बल्कि कुछ स्वास्थ्य संबंधी स्थितियां भी हैं। इन कारणों को समझना बहुत जरूरी है ताकि इस समस्या से सही तरीके से निपटा जा सके। आइए जानते हैं कि क्या है इसके पीछे का कारण।

खान-पान | Causes of Gas in The Stomach

पेट में गैस बनने का पहला कारण हमारा खान-पान है। वे बताते हैं कि कुछ खास तरह के कार्बोहाइड्रेट, जैसे लैक्टोज (दूध में), फ्रक्टोज (फलों में), फ्रक्टान्स (गेहूं और अन्य अनाज में) और सोर्बिटॉल (कई फलों में), हमारे पाचन तंत्र में पूरी तरह से नहीं पच पाते हैं। ये अपाच्य कार्बोहाइड्रेट आंतों में पहुंचकर फर्मेंट होने लगते हैं, जिससे गैस पैदा होती है और पेट फूलने लगता है। इसका मतलब है कि कभी-कभी ब्लोटिंग सिर्फ जंक फूड से नहीं, बल्कि स्वस्थ आहार से भी हो सकती है, खासकर यदि आपका शरीर इन कार्बोहाइड्रेट्स को पचाने में असमर्थ है।

आईबीएस या फंक्शनल डिस्पेप्सिया | Causes of Gas in The Stomach

पेट में गैस बनने की दूसरी बड़ी वजह आईबीएस या फंक्शनल डिस्पेप्सिया जैसी स्थितियां हो सकती हैं। आईबीएस एक ऐसी क्रोनिक बीमारी है जो बड़ी आंत को प्रभावित करती है, जिससे पेट में ऐंठन, दर्द, पेट फूलना और गैस की समस्या बनी रहती है। वहीं, फंक्शनल डिस्पेप्सिया पेट के ऊपरी हिस्से में दर्द और बेचैनी का कारण बनता है। इन दोनों ही स्थितियों में पाचन तंत्र की गति असामान्य हो जाती है, जिससे गैस पेट या आंतों में फंस जाती है, और पेट फूला हुआ महसूस होता है।

कब्ज | Causes of Gas in The Stomach

कब्ज को लोग अक्सर एक सामान्य समस्या मानते हैं, लेकिन यह पेट में गैस बनने का एक बड़ा कारण है। डॉ. सेठी के अनुसार, जब कब्ज होती है, तो मल आंतों में बहुत लंबे समय तक रुका रहता है। इस दौरान आंतों में मौजूद बैक्टीरिया उस मल को फर्मेंट करते रहते हैं, जिससे अधिक मात्रा में गैस बनती है। यह रुकी हुई गैस और मल का दबाव पेट को फूला हुआ महसूस कराता है और दर्द भी पैदा कर सकता है।

Home Remedies For Gas,न करें ये काम, पेट में गैस की समस्या को बढ़ा देती है  ये आदतें, पढ़ें Home Remedies - home remedies for gas and acidity problem  in hindi -

क्या करें? | Causes of Gas in The Stomach

इन तीन प्रमुख कारणों को समझकर ही हम गैस और ब्लोटिंग की समस्या से निपट सकते हैं। अगर आपको लगातार यह समस्या हो रही है, तो अपने खान-पान पर ध्यान दें और उन खाद्य पदार्थों की पहचान करें जो आपको सूट नहीं करते हों। साथ ही अपनी जीवनशैली में सुधार लाएं ताकि कब्ज न हो। यदि समस्या बनी रहती है, तो तुरंत किसी डॉक्टर से सलाह लें, क्योंकि यह किसी अंदरूनी बीमारी का संकेत हो सकता है।

Monsoon Special: जरा सी लापरवाही और सीधा अस्पताल का सफर! बचना है तो इनसे रहो दूर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button