ग्रूमिंग टिप्सपरवरिशपोषणवेब स्टोरीज

बार-बार फेशियल कराने से बिगड़ेगी चेहरे की रंगत, जानिए इसके बड़े नुकसान

Facial Side Effect: बिगड़ी हुई लाइफस्टाइल की वजह से चेहरे की चमक कम होने लगती है। ऐसे में लोग पार्लर जाकर स्किन केयर ट्रीटमेंट लेते हैं, ताकि उनका चेहरा खिल उठे। इन्हीं ट्रीटमेंट्स में फेशियल काफी अहम माना जाता है। फेशियल एक ऐसा स्किन केयर ट्रीटमेंट है, जो त्वचा को गहराई से साफ करने, डेड स्किन हटाने और त्वचा को नमी प्रदान करने में मदद करता है। सही तरीके से किया गया फेशियल चेहरे की चमक, नमी और टोन को सुधारता है। ऐसे में कई लोग बिना ज्यादा समय के गैप के फेशियल कराते हैं, लेकिन ये त्वचा की रंगत बिगाड़ देता है। इसी के चलते हम आपको फेशियल से होने वाले नुकसानों के बारे में बताने जा रहे हैं, ताकि आप भी इन परेशानियों से बचे रहें।

Aloe Vera Juice Ke Fayde | Benefits of Aloe Vera Juice | Aloe Vera Juice Kaise Banaye

कम हो जाती है त्वचा की प्राकृतिक नमी | Facial Side Effect

यदि आप बार-बार फेशियल कराएंगी तो इससे त्वचा की प्राकृतिक नमी कम हो जाती है। ऐसे में चेहरे पर ड्राईनेस और पीलापन आ सकता है। इसलिए हमेशा कुछ-कुछ समय के अंतर के बाद ही फेशियल करें, ताकि ये परेशानी न आए। 

खुल जाते हैं त्वचा के पोर्स | Facial Side Effect

यदि आप बार-बार बिना किसी स्किन विशेषज्ञ की सलाह के फेशियल कराते हैं तो इससे त्वचा के पोर्स न सिर्फ बड़े हो जाते हैं, बल्कि वो काफी खुल जाते हैं। जिसकी वजह से उनमें धूल-मिट्टी जमा होकर पिंपल्स हो सकते हैं।

त्वचा पर होने लगती है जलन | Facial Side Effect

फेशियल में स्क्रब और मसाज भी की जाती है। इसकी वजह से कई बार स्किन सेंसिटिव हो जाती है। सेंसिटिव त्वचा पर लालपन, खुजली और जलन होना बेहद आम परेशानी है। ऐसे में बार-बार फेशियल से बचें।

होने लगते हैं पिंपल्स | Facial Side Effect

फेशियल में काफी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल किया जाता है। इन केमिकल युक्त प्रोडक्ट्स के ज्यादा इस्तेमाल से स्किन रिएक्ट कर सकती है। इसकी वजह से मुंहासों की परेशानी भी हो सकती है।

त्वचा होने लगती है पतली | Facial Side Effect

बार-बार एक्सफोलिएशन की वजह से त्वचा की ऊपरी लेयर कमजोर हो जाती है। इससे स्किन पर जल्दी एजिंग के लक्षण दिखने लगते हैं। इसलिए यदि फेशियल करा रही हैं तो अन्य चीजों का भी ध्यान रखें।

सही समय है कब? | Facial Side Effect

यदि फेशियल कराना चाहती हैं तो इसमें कम से कम एक महीने का गैप रखें। ऐसे पार्लर का चयन करें, जहां नेचुरल और ऑर्गेनिक प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल होता हो। इससे आपका चेहरा केमिकल्स से दूर रहेगा। स्किन टाइप के अनुसार फेशियल कराएं, न कि हर बार अलग-अलग ट्रीटमेंट लें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button