ग्रूमिंग टिप्सडाइट और फिटनेसवेब स्टोरीजस्वास्थ्य और बीमारियां

सेहत की बात: नींद पूरी न होने का आपके वजन पर भी पड़ता है असर! जानिये पूरी बात

Sleep Disturbance Consequences: आपने कई मेडिकल रिपोर्ट्स में अच्छी नींद से होने वाले स्वास्थ्य लाभ के बारे में सुना होगा। शारीरिक और मानसिक दोनों प्रकार की सेहत को ठीक रखने में अच्छी नींद की महत्वपूर्ण भूमिका मानी जाती है। स्वास्थ्य विशेषज्ञ कहते हैं, सभी लोगों के लिए रोजाना रात में 6-9 घंटे की निर्बाध नींद जरूरी है। जिन लोगों की नींद पूरी नहीं होती है उनमें समय के साथ कई प्रकार की बीमारियों का भी खतरा हो सकता है। क्या आप जानते हैं कि नींद का आपके वजन पर भी सीधा असर पड़ता है? जिन लोगों की नींद पूरी नहीं होती है या जो लोग अनिद्रा का शिकार हैं उनमें मोटापा का खतरा अधिक हो सकता है। पर कैसे आइए जानते हैं।

Malnutrition in Kids | Weight Problem in Kids | Bacche Ki Kamzori Ko Kaise Thik Kare

नींद की समस्या और मोटापे की दिक्कत | Sleep Disturbance Consequences

स्वास्थ्य विशेषज्ञ कहते हैं, नींद की समस्या और मोटापे की दिक्कत दुनियाभर में तेजी से बढ़ती हुई देखी जा रही है। ये दोनों स्थितियां एक दूसरे से जुड़ी हुई हो सकती हैं। पर कैसे? अध्ययनों से पता चलता है कि नींद की कमी से शरीर में हार्मोनल असंतुलन पैदा होता है, जो आपके भूख और वजन को बढ़ाने लगता है। लेप्टिन और घ्रेलिन ऐसे दो हार्मोन्स हैं जो भूख को नियंत्रित करते हैं। जब आपको पर्याप्त नींद नहीं मिलती तो इनमें असंतुलन हो सकता है जिससे आपको अधिक खाने की इच्छा होने लगती है। ज्यादा खाने से शरीर में कैलोरी भी बढ़ती है जिससे मोटापा बढ़ने लगता है।

अपर्याप्त नींद आपको कैसे नुकसान पहुंचाती है? | Sleep Disturbance Consequences

इसके अलावा अपर्याप्त नींद आपके भोजन के मेटाबॉलिज्म को भी प्रभावित करने लगती है। अध्ययनों से पता चलता है कि जिन लोगों की नींद पूरी नहीं होती है उनमें मेटाबॉलिज्म से संबंधित समस्याओं का खतरा भी बढ़ जाता है। मेटाबॉलिज्म की दर कम होने के कारण आपका शरीर वसा के रूप में अधिक कैलोरी इकट्ठा करना शुरू कर देता है। स्लो मेटाबॉलिज्म का मतलब है कि आपका शरीर ठीक तरीके से कैलोरी बर्न नहीं कर पा रहा है जिससे आपका वजन बढ़ सकता है।

मानसिक स्वास्थ्य पर नकारात्मक प्रभाव | Sleep Disturbance Consequences

नींद की कमी मानसिक स्वास्थ्य समस्याओं जैसे तनाव, चिंता, और डिप्रेशन को बढ़ा सकती है। नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ मेंटल हेल्थ की रिपोर्ट के अनुसार, जिन लोगों की नींद ठीक से पूरी नहीं होती है उनके मस्तिष्क का भावनात्मक नियंत्रण वाला हिस्सा (एमिग्डाला) अतिसक्रिय हो जाता है। इस वजह से आपको अधिक चिड़चिड़ापन और मूड स्विंग्स, स्ट्रेस की समस्या हो सकती है। ज्यादा स्ट्रेस की स्थिति में शरीर में स्ट्रेस हार्मोन कोर्टिसोल का स्राव बढ़ जाता है जिसे भी वजन बढ़ाने वाला पाया गया है।

नींद की कमी के इन दुष्प्रभावों को भी जानिए | Sleep Disturbance Consequences

  • नींद पूरी न होना वजन बढ़ने के अलावा भी आपके लिए कई प्रकार से नुकसानदायक है।
  • नींद की कमी ध्यान केंद्रित करने और नई चीजें याद रखने में मुश्किल पैदा कर सकती है।
  • आपमें उच्च रक्तचाप, स्ट्रोक और हृदय रोगों की आशंका बढ़ जाती है।
  • अच्छी नींद न मिलने से भूख को नियंत्रित करने वाले हार्मोन असंतुलित हो जाते हैं, जिससे वजन बढ़ने और डायबिटीज का खतरा बढ़ता है।
  • ये इम्यून सिस्टम को भी कमजोर कर सकती है, जिससे संक्रमण और बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है।
  • नींद की कमी थकान और सुस्ती बढ़ा देती है जिससे आपकी उत्पादकता कम हो सकती है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button