गर्भावस्थाग्रूमिंग टिप्सडाइट और फिटनेसपरवरिशपोषणवेब स्टोरीजस्पेशलिस्टस्वास्थ्य और बीमारियां
Trending

Healthy Tips: कहीं जवानी में ही न आ जाए बुढ़ापा, शरीर को फौलादी रखने के लिए अपनाएं ये नुस्खे

Healthy Health Tips in Hindi: राम की विजय, रावण का अंत यानी अधर्म पर धर्म की जीत, अंधकार पर प्रकाश की जीत और निराशा पर उम्मीद की जीत, आज के पर्व का यही संदेश है। आज के दिन ये संकल्प लेना न भूलें कि हमें अपने भीतर के हर ‘रावण’ को जलाना है, फिर चाहे वो गुस्सा हो, लोभ हो, अहंकार हो या शरीर को कमजोर करने वाली कोई बीमारी। जब हम सेहतमंद होंगे, हमारा शरीर ताकतवर होगा क्योंकि सच्ची जीत वही है, जब हम खुद पर कंट्रोल रख सकें। लेकिन ताजा रिपोर्ट चिंताजनक है।

क्या कहती है स्टडी? | Healthy Health Tips in Hindi

हाल ही में हुई एक बड़ी स्टडी के मुताबिक देश के 71% लोगों की मांसपेशियां कमजोर हैं। ये परेशानी सिर्फ बुजुर्गों को ही नहीं बल्कि युवाओं और कामकाजी महिलाओं में भी तेजी से बढ़ रही है। लखनऊ जैसे शहरों में तो हालात और भी खराब हैं, जहां 80% से ज्यादा महिलाएं और पुरुष कमजोर मांसपेशियों के शिकार पाए गए हैं। इसकी वजह भी साफ है, गलत खानपान, शारीरिक गतिविधि की कमी और सेडेंटरी लाइफस्टाइल। सेहत का और खासकर मांसपेशियों का ख्याल विजयदशमी के बाद से रखने की जरूरत इसलिए भी ज्यादा है क्योंकि धीरे-धीरे अब गर्मी खत्म हो रही है और सर्दी की शुरुआत होने लगेगी। ठंड का मौसम आते ही मांसपेशियां सख्त होने लगती हैं और खून का बहाव धीमा पड़ने लगाता है।

जरूरी है मांसपेशियों की देखभाल करना | Healthy Health Tips in Hindi

सर्दी में मसल्स की दिक्कत 20-30% तक बढ़ जाती है। अचानक मौसम बदलने से मांसपेशियां ढल नहीं पातीं और जब हम एक्सरसाइज छोड़ देते हैं, तो हालात और बिगड़ जाते हैं। जिस तरह से रावण पर विजय पाने के लिए धनुष-बाण की जरूरत थी, उसी तरह से बीमारियों पर विजय पाने के लिए योग-प्राणायाम, सही खानपान और हेल्दी लाइफस्टाइल अपनाना पड़ेगा। अगर आप इस तरह की टिप्स को फॉलो नहीं करते हैं, तो न केवल मांसपेशियां और शरीर कमजोर होने लगेगा बल्कि हार्ट डिजीज, स्ट्रोक, पार्किंसंस, न्यूरो प्रॉब्लम जैसे हेल्थ इशू का खतरा भी बढ़ जाएगा।

कहीं जवानी में ही न आ जाए बुढ़ापा, शरीर को फौलादी बनाए रखने के लिए अपनाएं  बाबा रामदेव के ये नुस्खे - India TV Hindi

शरीर को ताकतवर बनाने वाले उपाय | Healthy Health Tips in Hindi

मांसपेशियों को फौलादी बनाने के लिए, ब्लड सर्कुलेशन को बेहतर और कार्डियो सिस्टम को अच्छा करने के लिए लाइफस्टाइल को सुधारना बेहद जरूरी है। शरीर में खून की कमी, नसों पर दबाव, कमजोर मसल्स, जेनेटिक डिसऑर्डर, ऑटो इम्यून डिजीज और संक्रमण जैसे फैक्टर्स कमजोर मसल्स के लिए जिम्मेदार साबित हो सकते हैं। मांसपेशियों के दर्द से राहत पाने के लिए पैदल चलें, रोज दूध पिएं, ताजा फल खाएं, हरी सब्जियां खाएं, ज्यादा देर न बैठें, मोटापा घटाएं, वर्कआउट करें और जंक फूड से परहेज करें। मस्कुलर हेल्थ पर नेचर मैगजीन की रिपोर्ट के मुताबिक योग-एक्सरसाइज से मसल्स की एज रिवर्स हो सकती है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button