हार्ट अटैक एक ऐसी स्थिति है, जिसमें व्यक्ति की जान भी जा सकती है। वहीं, विडोमेकर हार्ट अटैक सबसे घातक टाइप में से एक है। विडोमेकर हार्ट अटैक यह किसी व्यक्ति को अचानक से आता है, विडोमेकर की स्थिति में हृदय तक रक्त ले जाने वाली मुख्य धमनी लगभग या पूरी तरह से बंद हो जाती है।
डॉ. नीति चड्डा नेगी, फरीदाबाद स्थित मेट्रो हॉस्पिटल मे कार्डियोलोजी की हेड और कार्डिएक इलेक्ट्रोफिजियोलॉजिस्ट की सीनियर कंसल्टेंट का कहना है कि विडोमेकर हार्ट अटैक यह किसी व्यक्ति को अचानक से आता है, विडोमेकर की स्थिति में हृदय तक रक्त ले जाने वाली मुख्य धमनी लगभग या पूरी तरह से बंद हो जाती है। इस स्थिति में मरीजों को बचाना काफी ज्यादा मुश्किल हो जाता है। विडोमेकर हार्ट अटैक में अगर समय पर इलाज शुरू न किया जाए, तो स्थिति गंभीर हो सकती है। आइए जानते हैं विडोमेकर हार्ट अटैक आने से पहले कौन से संकेत नजर आते हैं और इसके कारण क्या हैं?
विडोमेकर हार्ट अटैक के संकेत
विडोमेकर हार्ट अटैक के लक्षण अन्य तरह के हार्ट अटैक के संकेतों के समान हो सकते हैं।
सीने में दर्द या बेचैनी : इस तरह के संकेत महिलाओं और पुरुषों में लगभग सामान्य है। इसमें आपको कई मिनटों तक सीने के केंद्र में दर्द, दबाव, निचोड़ना या भरापन महसूस हो सकता है। इस तरह के संकेत बार-बार महसूस होते हैं।
ऊपरी शरीर में दर्द या बेचैनी : विडोमेकर हार्ट अटैक की स्थिति में मरीजों के एक या दोनों भुजाओं, पीठ, गर्दन, जबड़े या पेट में दर्द और बेचैनी महसूस हो सकती है।
Also Read – Liquar For Women : महिलायें शराब पीती हैं तो क्या होता है? Study में सामने आई चौंकाने वाली बात
सांस लेने में कठिनाई : विडोमेकर हार्ट अटैक की स्थिति में आपको ऐसा महसूस होता है जैसे आप अपनी सांस नहीं ले पा रहे हैं। यह सीने में तकलीफ के साथ या उसके बिना भी हो सकता है। महिलाएं इसकी रिपोर्ट पुरुषों की तुलना में अधिक बार करती हैं।
जी मिचलाना : इस स्थिति में मरीजों को काफी ज्यादा जी मिचलाता है।
ठंडा पसीना : काफी ज्यादा पसीना आना और ठंड जैसा महसूस होना।
चक्कर : कुछ मरीजों को बार-बार चक्कर भी आ सकते हैं।
जबड़े के पिछले भाग में दर्द होना : विडोमेकर हार्ट अटैक की स्थिति में जबड़े के पिछले वाले हिस्से में दर्द भी महसूस हो सकता है।
विडोमेकर हार्ट अटैक के क्या हैं कारण?
विडोमेकर हार्ट अटैक आने के पीछे आमतौर पर जीवनशैली और आनुवंशिक कारण हो सकते हैं। कुछ लोगों के शरीर में कोलेस्ट्रॉल और वसायुक्त प्लाक समय के साथ आपकी धमनियों को बंद कर देते हैं, ऐसे में रक्त की आपूर्ति नहीं हो पाती है। इस स्थिति में विडोमेकर हार्ट अटैक आ सकता है। इसके अलावा कुछ ऐसे कारण हैं, जिससे विडोमेकर हार्ट अटैक का खतरा बढ़ता है, जैसे-
- काफी ज्यादा स्मोकिंग
- मोटापा
- अनहेल्दी खानपान
- 45 (पुरुष) या 55 (महिला) की उम्र होना
- व्यायाम न करना
- हाई ब्लड प्रेशर रहना
- डायबिटीज कंट्रोल में न रहना
- पहले से किसी तरह का हार्ट से जुड़ी बीमारी होना, इत्यादि।