Heart Attack: अगर आप यह सोचते हैं कि हार्ट अटैक अचानक से आता है तो आपको सावधान हो जाना चाहिए। ऐसा इसलिए, क्योंकि इसके संकेत सप्ताहभर पहले से दिखने लगते हैं। इन लक्षणों को अनदेखा करना खतरनाक हो सकता है। कुछ विशेषज्ञों का मानना है कि हार्ट अटैक (Heart Attack) की वार्निग साइन तो 1-2 महीने पहले ही नजर आने लगते हैं, जिस पर ध्यान देकर तुरंत डॉक्टर की मदद लेनी चाहिए। आज हम आपको पांच ऐसे ही वार्निंग साइन के बारे में बताने जा रहे हैं, जो Heart Attack आने से कम से कम एक हफ्ते पहले दिखाई देने लगते हैं…
सीने में दर्द (Pain in Chest)
हार्ट अटैक आने से पहले छाती में बहुत ज्यादा दर्द महसूस हो सकता है। यह दर्द दबाव या भारीपन जैसा भी लग सकता है। हार्ट अटैक की वजह से होने वाला दर्द आमतौर पर लेफ्ट हैंड को भी प्रभावित कर सकता है, लेकिन दोनों ओर भी असर दिख सकता है।
बांह में दर्द (Pain in Arm)
हार्ट अटैक आने से पहले कंधे और बांह में दर्द महसूस हो सकता है। कई बार लोग इस दर्द को नजरअंदाज कर देते हैं, जो बाद में चलकर गंभीर हो सकता है। अगर बाएं बांह में बार-बार तेज दर्द हो रहा है तो अलर्ट हो जाएं तो तुरंत डॉक्टर से जाकर मिलें।
हाथ में जगह-जगह दर्द
हार्ट अटैक आने से पहले हाथों के अलग-अलग हिस्सों में दर्द महसूस हो सकता है। कई लोग इस दर्द से छुटकारा पाने के लिए पेनकिलर खा लेते हैं, लेकिन यह ठीक नहीं है। ऐसी कंडीशन में बिना देर किए डॉक्टर से मिलना सबसे अच्छा होता है।
पीठ में दर्द
हार्ट अटैक का दर्द सिर्फ कंधे और चेस्ट तक ही नहीं होता, यह पीठ में भी हो सकता है। अगर बिना किसी कारण पीठ में दर्द हो रहा है तो एक बार डॉक्टर के पास जाकर जांच करा लें। इससे समस्या का पता समय से पहले चल जाएगा।
यह भी पढ़ें: कहीं आपका भी तो नहीं बढ़ गया है Screen Time? लक्षण जानकर हो जाएंगे सावधान!
जबड़ों में दर्द
हार्ट अटैक से पहले जबड़ों में दर्द या दबाव महसूस हो सकता है। कई लोग इसे ज्यादा सीरियस नहीं लेते हैं, जो खतरनाक हो सकता है। ऐसे में जब भी इस तरह के संकेत नजर आए तो तुरंत सावधान हो जाना चाहिए और तुरंत डॉक्टर के पास जाना चाहिए।