ग्रूमिंग टिप्सपरवरिशपोषणवेब स्टोरीजस्वास्थ्य और बीमारियां

Holi Skin Care Tips: रंग खेलने से पहले अपनी त्वचा को पहनाएं ये कवच, स्किन रहेगी जबरदस्त

Holi Skin Care Tips: होली के रंग जितने खूबसूरत होते हैं, उतने ही हानिकारक भी होते हैं। आजकल रंगों में तमाम तरह के केमिकल मिले होते हैं। ऐसे में यदि आप होली खेलने से पहले स्किन केयर करके त्वचा का कवच तैयार नहीं करेंगे तो रंगों का प्रभाव आपकी त्वचा, बालों, होंठों और नाखूनों पर पड़ेगा। इसका असर कई-कई दिन तक रहता है। हम आपको कुछ ऐसी टिप्स बताने जा रहे हैं, जिनको फॉलो करने के बाद आपकी त्वचा पर रंग नहीं चढ़ेगा। तो अगर आप चाहते हैं कि आपकी स्किन सुरक्षित और ग्लोइंग बनी रहे, तो इन आसान उपायों को अपनाकर अपनी त्वचा पर एक सुरक्षा कवच बना सकते हैं।

Arthritis Problems in Females | Arthritis Symptoms in Females | Cause Of Arthritis in Females

पूरे शरीर पर नारियल या सरसों के तेल की परत लगा लें | Holi Skin Care Tips

यदि आपको भी होली खेलना पसंद है तो रंग खेलने से पहले अपने पूरे शरीर पर नारियल या सरसों के तेल की परत लगा लें। इस तेल के इस्तेमाल के बाद आपकी त्वचा पर रंग नहीं चढ़ेगा। जिससे होली खेलने के बाद आपको रंग हटाने के लिए ज्यादा मेहनत भी नहीं करनी होगी।

गाढ़ा मॉइश्चराइजर या एलोवेरा जेल का करें इस्तेमाल | Holi Skin Care Tips

रंग चाहे कितना भी ऑर्गेनिक हो, वो त्वचा पर हानिकारक प्रभाव तो डालता ही है। ऐसे में आपको तब खासतौर पर ध्यान रखना है, जब आपकी त्वचा ड्राई है, क्योंकि अगर आपकी त्वचा ड्राई है, तो होली के रंग जल्दी चिपक सकते हैं। इसे रोकने के लिए त्वचा पर गाढ़ा मॉइश्चराइजर या एलोवेरा जेल की मोटी परत लगाएं।

सनस्क्रीन है जरूरी| Holi Skin Care Tips

होली हमेशा घर के बाहर रहकर ही खेली जाती है। ऐसे में सनस्क्रीन का इस्तेमाल गलती से भी न भूलें। रंग खेलने से पहले कम से कम 40 एसपीएफ वाला सनस्क्रीन इस्तेमाल करें। इससे आपकी त्वचा पर धूप और रंगों का असर कम होगा।

लिप बाम का करें इस्तेमाल | Holi Skin Care Tips

त्वचा के साथ साथ अपने होंठों पर भी कवच का इस्तेमाल अवश्य करें। इसके लिए होठों को बचाने के लिए गाढ़ा लिप बाम या वैसलीन लगाएं, जिससे रंग वहां चिपक न सके। ध्यान रखें कि ये लिप बाम भी एसपीएफ युक्त होना चाहिए, तभी इसका लाभ मिलता है।

नाखूनों का कवच भी है जरूरी | Holi Skin Care Tips

जब त्वचा और होंठों की सेफ्टी कर ली है, तो नाखूनों को ऐसे ही क्यों रहने देना। नाखूनों पर कोई ऐसी नेल पॉलिश लगा लें, जो काफी गाढ़ी हो। जो लोग नेल पॉलिश का इस्तेमाल नहीं करना चाहते हैं वो नाखूनों पर अच्छी तरह से पेट्रोलियम जेली लगा लें। ताकि आपके नाखून भी अच्छी तरह से कवर हो जाए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button